Press "Enter" to skip to content

मोकामा के बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का जेल से बाहर आने का बढ़ा इंतजार, जानें वजह….

पटना: मोकामा के बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह ने बेहतर स्वास्थ्य लाभ लेने का हवाला देकर जेल अधीक्षक से 15 दिनो की पैरोल मांगी है। जिसको लेकर चर्चा है कि लोकसभा चुनाव के बीच अनंत सिंह पैरोल पर जेल से बाहर आ सकते हैं। हालांकि अभी जेल से बाहर आने के लिए उन्हें थोड़ा और इंतजार करना होगा।

बेउर जेल तोड़ने की थी साजिश, बाहुबली अनंत सिंह सहित 32 कैदियों पर केस दर्ज;  पूर्व विधायक पर लगे गंभीर आरोप - Beur Jail Superintendents made serious  allegation on ex RJD MLA

जानकारी के मुताबिक, आज यानी 30 अप्रैल को अनंत सिंह को 15 दिनों की पैरोल मिलनी थी और छोटे सरकार जेल से बाहर आने वाले थे। लेकिन जानकारी मिल रही है कि कागजी प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण अनंत सिंह आज जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे। अभी जेल से बाहर आने के लिए उन्हें एक दिन और इंतजार करना पड़ सकता है।

अनंत सिंह के जेल से बाहर आने की खबर से उनके समर्थकों में भारी उत्साह था। जेल से बाहर आने के बाद अनंत सिंह सीधे अपने गांव लदमा जाने वाले थे। जहां उनके स्वागत के लिए भव्य तैयारी की गई थी। लेकिन उनके आज जेल से बाहर नहीं आने की खबर सुनकर समर्थकों में मायूसी है। हालांकि उनका कहना है कि जैसे इतने दिन इंतजार किया है, एक दिन का इंतजार और कर लेंगे।

 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *