NEW DELHI : चीन और पाकिस्तान दोनों मिलकर भारत को दो फ्रंट वॉ’र पर उल’झाने की पूरी सा’जिश र’च चुके हैं। LAC पर भारत-चीन टक्कर को देखते हुए LoC पर पाकिस्तान बड़ी सा’जिश कर आतं’कियों को घु’सपैठ कराने की फि’राक में है। आईबी ने सभी एजेंसियों को इस बारे में खु’फिया अल’र्ट भेजा है। सीमा सुरक्षा बल से खु’फिया इनपु’ट सा’झा किया गया है, जिसके बाद घु’सपै’ठ की आशं’का को देखते हुए बीएसएफ को हाई अल’र्ट पर किया गया है।
अब सीमा पर बीएसएफ ने स’र्च ऑप’रेशन को और ते’ज कर दिया है। आतं’कियों की भारत में घु’सपैठ कराने के लिए पाकिस्तानी सै’निकों ने पीर पंजाल रेंज के दक्षिण में पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में भारी गो’लाबा’री की। इसी सर्च आपॅरे’शन ने बीएसएफ ने बड़ी का’र्रवाई करते हुए हथि’यारों का जखी’रा बरा’मद किया है। बीएसएफ ने 3 एके-47 और 2 एम-16 राइ’फल्स के साथ मैग’जीन भी बरा’मद की हैं। बीएसएफ को पाकिस्तान सीमा से सटे पंजाब के फिरोजपुर से यह काम’याबी हासिल हुई है।
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, ”सुबह 08:30 बजे पाकिस्तान ने छोटे हथि’यारों से गो’लीबा’री की और फिर मनकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास मो’र्टार से गो’लाबा’री कर संघ’र्ष वि’राम का उल्लं’घन शुरू किया। भारतीय से’ना बेखौ’फ जवाबी का’र्रवाई कर रही है।” पाकिस्तान सेना ने गुरुवार को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के साथ आगे के इलाकों को भी नि’शाना बनाया था। गुरुवार को पाकिस्तान से’ना ने पहले मनकोट सेक्टर को सुबह 5.30 बजे, फिर डीगवार सेक्टर को लगभग 11.45 बजे और मेंडर सेक्टर को लगभग 12.15 बजे नि’शाना बनाया।
भारतीय सेना ने जवाबी का’र्रवाई की। भारत के जवा’बी फा’यर में गुरुवार को 39 वर्षीय एक पाकिस्तानी सैनिक हवलदार लियाकत मा’रा गया। पाकिस्तान ने इस साल अब तक 3,200 से अधिक बार संघ’र्ष वि’राम का उल्लं’घन किया है। 2019 में पाकिस्तान ने 3,168 बार उल्लं’घन किया था, जबकि 2018 में यह संख्या 1,629 थी। 20 जून को सीमा सु’रक्षा ब’ल (BSF) ने कठुआ के हीरानगर सेक्टर में एक पाकिस्तानी ड्रो’न को मा’र गि’राया और हथि’यार और गो’ला-बा’रूद बरा’मद किया। सूत्रों ने कहा कि यह खेप कश्मीर में आतं’कवादियों के लिए थी।
Input : News24
Be First to Comment