Press "Enter" to skip to content

पप्पू यादव का विरोधियों पर निशाना, कहा- ‘दुनिया को पता है कि मैं पूर्णिया का सेवक हूं’

पटना: बिहार के पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरे पूर्व सांसद पप्पू यादव ने अपने विरोधियों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि दुनिया को पता है कि मैं पूर्णिया का सेवक हूं। विरोधियों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि उनको सर्टिफिकेट देने के लिए धन्यवाद। जितनी भी गाली हो उससे हमको सुशोभित करें। हमको अच्छा लगेगा। जितनी गालियां हो मजबूती के साथ दी जाए, हम उसको भी अमृत की तरह लेंगे। बता दें कि पूर्णिया सीट से आरजेडी ने बीमा भारती को प्रत्याशी बनाया है तो वहीं एनडीए से जेडीयू ने संतोष कुशवाहा को मैदान में उतारा है।

कांग्रेस का जयकारा लगाए लेकिन निर्दलीय किया नामांकन... पूर्णिया से चुनाव  मैदान में उतर गए पप्पू यादव - pappu yadav filed nomination purnia lok sabha  seat independent ...

पप्पू यादव ने कहा कि ‘हम बुरे हैं तो वह अपनी अच्छाई दिखाकर लोगों से मिले। दूसरे को गाली देकर, बुराई कर क्या फायदा? मेरे लिए संतोष कुशवाहा और बीमा भारती परिवार हैं। मैं आलोचना कभी नहीं करता हूं जनता जवाब देती है। पप्पू यादव को जवाब देने की जरूरत नहीं है। दुनिया जानती है कि पप्पू यादव पांच-पांच बार सदन में गए।

गौरतलब है कि पूर्णिया लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में चुनाव होना है। कयास लगाया जा रहा था कि पप्पू यादव को कांग्रेस से टिकट मिल जाता लेकिन आरजेडी ने पूर्णिया सीट को अपने पास रखा, जिसके चलते पप्पू यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया। अब यह तो चार जून को ही पता चलेगा कि पूर्णिया की जनता किसे चुनती है।

 

 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *