Press "Enter" to skip to content

बिहार की धरती जमुई में पीएम मोदी ने भरी चुनावी हुंकार, विपक्ष पर जमकर बरसे

जमुई: पीएम मोदी ने बिहार की धरती जमुई से लोकसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया है. पीएम मोदी की रैली में बिहार एनडीए ने अपनी एकता, एकजुटता और ताकत का प्रदर्शन किया. पीएम के साथ मंच पर एनडीए में शामिल सभी दलों के नेता मौजूद थे. 2019 लोकसभा चुनाव के बाद चिराग पासवान और सीएम नीतीश कुमार भी पहली बार एक मंच पर नजर आए. मंच पर रालोमो अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने मंच पर पहुंचते ही सभी साथियों से एक-एक करके बातचीत की. जमुई के सांसद और चिराग पासवान ने जमुई की धरती पर पीएम मोदी का स्वागत करते हुए उनकी जमकर तारीफ की. चिराग ने कहा कि आज भारत को दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अगर किसी ने बनाया है तो पीएम मोदी ने बनाया है. भारत अब दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है तो इसका भी श्रेय भी पीएम मोदी को जाता है।

PM Modi in Bihar... जमुई में प्रधानमंत्री की जनसभा, मंच पर एक साथ दिखे मोदी-नीतीश  - pm modi public meeting in jamui-mobile

पीएम मोदी ने रैली की शुरुआत भोजपुरी भाषा से की. उन्होंने सबसे पहले  बाबा दनेश्वर नाथ को नमन किया. पीएम मोदी ने कहा कि बाबा दनेश्वर नाथ के इ पवित्र भूमि के नमन करिहे. भगवान महावीर के इ ज्ञान भूमि पर अपने सबके अभिनंदन करिहे. मैं आपको सवाल पूछना चाहता हूं, ये चुनाव सभा है या विजय सभा है. आपने आज कमाल करके रख दिया. आज जमुई की इस खूबसूरत धरती पर उमड़ा ये जनसैलाब बता रहा है कि जनता का मूड क्या है. जमुई से बीजेपी और एनडीए के पक्ष में उठी ये हुंकार बिहार के साथ ही पूरे देश में गूंज रही है. जमुई नवादा, मुंगेर, बांका के साथ साथ बिहार की सारी 40 सीटें एनडीए के खाते में देने का आप बिहारवासियों के निर्णय को नमन करता हूं. पूरा बिहार कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं जब भी आपके बीच आया हूं, आपने मुझे भरपूर प्यार दिया है. अपनापन दिया है. आज इस मंच से एक कमी हम सब को महसूस हो रही है. हमारे लिए यह पहला ऐसा चुनाव है, जब बिहार के बेटे दलितों, वंचितों के प्रिय और मेरे ​परम मित्र पद्म विभूषण से सम्मानित रामविलास जी हमारे बीच नहीं हैं. मुझे संतोष है कि रामविलास जी के विचार को मेरा छोटा भाई चिराग पासवान को पूरी गंभीरता से आगे बढ़ा रहे हैं. 19 अप्रैल को आप एनडीए को जो समर्थन देंगे, आप भाई अरुण भारती जी को जो एक एक वोट देंगे, वो रामविलास जी के संकल्पों को मजबूती देगा.

पीएम मोदी का बिहार दौरा: लालू के जंगल राज का भय ही दिखाएंगे या देने जा रहे  कोई बड़ा गिफ्ट - pm narendra modi jamui rally in bihar today will he  announce

सीएम नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार की धरती पूरे देश को दिशा दिखाने वाली रही है. बिहार की इस धरती ने आजादी की लड़ाई में और स्वतंत्र भारत की नींव रखने में बड़ी भूमिका निभाई है. लेकिन दुर्भाग्य से बिहार के सामथ्र्य के साथ न्याय नहीं हो पाया. बिहार को एनडीए गठबंधन बहुत ही परिश्रम से एक बड़े कलकल से बाहर निकालकर लाया है. हमारे नीतीश बाबू की इसमें बड़ी भूमिका रही है. अब समय आ गया है कि बिहार और तेज गति से विकास करे. इसलिए 2024 का चुनाव बिहार और भारत के भविष्य के लिए बहुत निर्णायक है. यह चुनाव विकसित बिहार के सपनों को पूरा करने का चुनाव है. यह चुनाव विकसित भारत के संकल्प को मजबूत करने का चुनाव है. आज एक ओर कांग्रेस और राजद जैसी पार्टियां हैं जिन्होंने अपनी सरकार के समय पूरी दुनिया में देश का नाम खराब किया था, दूसरी ओर भाजपा और एनडीए का एक ही लक्ष्य है विकसित भारत का निर्माण. खुशहाल बिहार का निर्माण।

प्रधानमंत्री ने पहले की सरकार के कामकाज और अपनी सरकार के कामकाज की तुलना करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि 10 साल पहले भारत के बारे में दुनिया की क्या राय होती थी. छोटे छोटे देश जो आज आटे के लिए तरस रहे हैं, उनके आतंकी हम पर हमला करके चले जाते थे, तब की कांग्रेस दूसरे देशों के पास शिकायत लेकर जाती थी. मोदी ने कहा, ऐसे नहीं चलेगा. भारत वहीं महान पाटलिपुत्र और मगध वाला भारत है. भारत वहीं चंद्रगुप्त मौर्य वाला भारत है. आज का भारत घर में घुसकर मारता है. आज का भारत दुनिया को दिशा दिखाता है. दुनिया देख रही है कि केवल 10 साल में भारत की साख और भारत की हैसियत आज कैसे बढ़ी है. आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. चंद्रमा के जिस कोने पर कोई नहीं पहुंचा था, वहां हमारा चंद्रयान हमारा तिरंगा पहुंच गया है. भारत जब जी 20 की मीटिंग करता है तो उसकी चर्चा भी पूरे विश्व में होती है. यह किसने किया.

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *