Press "Enter" to skip to content

नीतीश सरकार के मंत्रियों को सरकारी बंगला अलॉट, लालू के दोनों बेटों का पता बदला… जानें

पटना: बिहार में एनडीए की सरकार के गठन के तीन महीने के बाद नीतीश सरकार के मंत्रियों को सरकारी बंगला अलॉट कर दिया गया। भवन निर्माण विभाग ने मंत्रियों के बीच आवास का आवंटन किया है। ऐसे में लालू के दोनों बेटों तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव का पता बदल गया है। तेजस्वी यादव अब नेता प्रतिपक्ष वाले बंगले में शिफ्ट होंगे जबकि तेजप्रताप यादव को भी अपना पुराना बंगला छोड़ना होगा।

नेताओं को बंगला आवंटित होने के क्या हैं नियम, कितना है किराया? - priyanka  gandhi house allocation know how to mp get government bungalow in delhi -  AajTak

दरअसल, बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग ने मंत्रियों के बीच सरकारी बंगला का आवंटन कर दिया है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को पांच देशरथ मार्ग वाला बंगला आवंटित किया गया है, जिसमें फिलहाल तेजस्वी यादव रह रहे थे जबकि उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा को 3 स्टैंड रोड का वह बंगला मिला है, जिसमें तेज प्रताप यादव रह रहे थे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को एक पोलो रोड का बंगला आवंटित किया गया है।

नीतीश कैबिनेट के मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल को 7 वीर चंद्र पटेल पथ, मंत्री रेणु देवी को 4 स्टैंड रोड, मंत्री हरि सहनी को 20 सेट डूप्लेक्स बंगला गर्दनीबाग, मंत्री नीरज कुमार सिंह 112 नेहरू पथ, मंत्री सुरेंद्र मेहता को डूप्लेक्स बंगला गर्दनीबाग, मंत्री जनक राम को 6 पोलो रोड, मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता को गर्दानीबाग स्थित 20 सेट डूप्लेक्स बंगला मिला है।

वहीं मंत्री कृष्णनंदन पासवान को 20 सेट डुप्लेक्स बांग्ला गर्दनीबाग, मंत्री संतोष कुमार सिंह के 41 हार्डिंग रोड वाला बंगला, मंत्री प्रेम कुमार को 3 सर्कुलर रोड, मंत्री मंगल पांडे को 4 टेलर रोड, मंत्री नितिन नवीन को 3 टेलर रोड और मंत्री नीतीश मिश्र को 9 मैग्लस रोड वाला बंगला आवंटित किया गया है। लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव से सरकारी बंगला छीन गया है अब उन्हें अपनी मां राबड़ी देवी के आवास में ही रहना पड़ेगा।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *