PATNA : गुजरात के अंकलेश्वर के रहने वाले हीरा काराेबारी की बेटी की पटना के कदमकुआं स्तिथ लाेहानीपुर के रहने वाले दि’व्यांग चार्टर्ड अकाउंटेंट आकाश से फेसबुक पर दोस्ती हुई. फिर दोनों के बीच देखते ही देखते प्यार हो गया. इसके बाद दाेनाें पैर से दि’व्यांग आकाश व काराेबारी की बेटी के बीच माेबाइल नंबर का आदान-प्रदान हुआ. फिर दाेनाें ने फेसबुक पर एक साथ जीने-म’रने की कसमें खाईं. यही नहीं दाेनाें ने इस दौरान शादी करने का फै’सला भी कर लिया.
इसके बाद काेराेबारी की बेटी अपनी नई जिं’दगी शुरू करने के लिए 27 अगस्त काे घर से फरा’र हाे गई. वह, सीधे फ्लाइट पकड़कर प्रेमी आकाश के घर पहुंच गई. तीन दिन तक दाेनाें साथ रहे. रविवार काे दाेनाें गांधी मैदान थाना इलाके के रामगुलाम चाैक के पास स्थित धर्मशाला मंदिर में शादी के जाेड़े में पहुंचे और शादी र’चाने लगे. इसी बीच गुजरात पुलिस कदमकुंआ थाने की पुलिस काे लेकर मंदिर पहुंच गई. दाेनाें काे पुलिस ने वहीं प’कड़ लिया. लड़की अपने काे बा’लिग बता रही है. गुजरात पुलिस के साथ लड़की के परिजन भी आए थे. दाेनाें काे कदमकुंआ थाना ले जाया गया. फिर कागजी प्रक्रि’या करने के बाद पुलिस दाेनाें काे रात में ही विमान से लेकर गुजरात चली गई.
अंकलेश्वर में आकाश पर लड़की काे भ’गाने का के’स द’र्ज
कदमकुआं के थानेदार निशिकांत निशि ने बताया कि अंकलेश्वर के स्थानीय थाना में आकाश पर लड़की काे भगाने का के’स दर्ज हुआ था. दाेनाें काे गुजरात पुलिस लेकर रात में ही रवा’ना हाे गई. आकाश के पिता की श्रृंगार की दुकान है. उन्होंने बताया कि माेबाइल लाेके’शन से गुजरात पुलिस पटना पहुंची है. निशिकांत निशि ने बताया कि काराेबारी की बेटी के भा’गने के बाद परिजनाें ने वहां केस किया था.
उसका माेबाइल एक- दाे दिन बंद था. पुलिस ने लड़की के माेबाइल और फेसबुक अकाउंट काे खंगा’लना शुरू किया तब पता चला कि आकाश से उसकी बराबर बात हाे रही थी. फेसबुक पर दाेनाें के बीच बातचीत हुई. फिर गुजरात पुलिस काे लड़की के माेबाइल का आखिरी लाे’केशन लाेहनीपुर मिला. वहां की पुलिस ने पटना एसएसपी से संपर्क किया. फिर गुजरात पुलिस लड़की के परिजन के साथा विमान से शाम को पटना पहुंची. कदमकुआं पुलिस व गुजरात पुलिस लाेहानीपुर के दास लेने गई तो वहां पता चला कि दाेनाें शादी र’चाने मंदिर गए हैं. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को प’कड़ लिया.
Be First to Comment