अयोध्या: राम मंदिर बनने के बाद अयोध्या में आस्था और धार्मिक पर्यटन के साथ ही व्यापार और विज्ञान के पर्यटन के संगम के रूप में भी बढ़ रहा है। विट्रेओ रेटिनल सोसायटी ऑफ बिहार (वीआरएसबी) 5 अप्रैल से तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन अयोध्या में आयोजित करने जा रही है। खास बात यह है कि इस सम्मेलन के लिए प्रतिनिधियों ने भारी संख्या में बुकिंग की है। आयोजकों के मुताबिक इस सम्मेलन में बिहार समेत देशभर से नेत्र विशेषज्ञ शामिल होंगे।
आयोजकों ने पटना में शनिवार को बताया कि इस सम्मेलन उन्हें महज 24 घंटे के भीतर रजिस्ट्रेन विंडो बंद करनी पड़ी। क्योंकि इसके लिए उपलब्ध 100 सीटें एक दिन में ही भर गईं। वीआरएसबी की सचिव डॉ. पूजा सिन्हा ने बताया कि हमारे पास जितने प्रतिनिधियों के लिए जगह थी, उससे दोगुने से ज्यादा डॉक्टर पहले ही रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। इसके अलावा कई एप्लीकेशन लंबित हैं। साथ ही देश भर से अभी कई डॉक्टरों के आवेदन आ रहे हैं।
अयोध्या में सम्मेलन के लिए सबसे अधिक बिहार के 125, फिर कर्नाटक और महाराष्ट्र नेत्र चिकित्सक पहले ही रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। यूपी सरकार द्वारा पिछले दिसंबर में राम मंदिर की पूरी 84 कोसी परिक्रमा को शरा’ब प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया। इस आदेश के बाद अयोध्या में कुल 410 श’राब की दुकानों में से 180 ठेके बंद हो गई। इसके अलावा 84 कोसी परिक्रमा के दायरे में आने वाले पांच जिलों- बारांबकी, अंबेडकरनगर, बस्ती, गोंडा और अयोध्या में भी इसका असर देखा गया है।
Be First to Comment