Press "Enter" to skip to content

#BIHAR में COVID-19 से अब तक 25 डॉक्टरों की मृ’त्यु, IMA ने सरकार से मांगी आर्थिक म’दद

PATNA : बिहार में अभी तक करीब 25 लाख लोगों की कोरो’ना वाय’रस को लेकर जां’च हो चुकी है. राज्य में पॉजि’टिव दर भी कम होकर 1.97 प्रतिशत है, जबकि देश में 6.7 प्रतिशत है. इस बीच, पटना के पीएमसीएच में 2 डॉ’क्टर और कोरो’ना वाय’रस से संक्र’मित पाए गए हैं और उनका इला’ज किया जा रहा है. बता दें कि इससे पहले रविवार को पटना के एम्स में दो डॉ’क्टरों की मौ’त हो गई थी. अब इंडियन मेडि’कल एसोसिएशन ने एक आंकड़ा जारी कर कहा है कि बिहार में कोरो’ना से अब तक 25 डॉक्टरों ने अपनी जा’न गं’वाई है. IMA ने इनकी सूची जारी करते हुए सरकार से डॉ’क्टरों के परिवारों की आर्थिक म’दद देने की गु’हार लगाई है.


IMA ने मृ’तक डॉक्टरों की जो सूची जारी की गई है, इनमें सबसे अधिक पटना में 7 डॉ’क्टरों की मौ’त हुई है. इनमें पीएमसीएच में ईएनटी विभाग के डॉ एनके. सिंह, डॉ अवधेश प्रसाद सिंह, पीएमसीएच के रेडियोथे’रेपी विभाग से सेवानि’वृत्‍त डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, सीनियर डेंटल सर्जन डॉ गोविंद प्रसाद, डॉ परमानंद कुमार, पटना के डॉ यूके श्रीवास्तव और डॉ दीपक शामिल हैं.

इनके अलावा अलावा कोविड 19 से संक्र’मित हुए मुजफ्फरपुर के डॉ संजीव कुमार, डॉ वी बीपी सिन्हा, समस्तीपुर के सिविल सर्जन रहे डॉ रति रमण झा और डॉ पी महतो, भागलपुर के डॉ आर बी झा, छपरा के डॉ आनंद शंकर, कटिहार के डॉ दीनानाथ पोद्दार और दरभंगा के डॉ अवध किशोर प्रसाद की भी मौ’त कोरो’ना संक्र’मण से हुई है. वहीं, वैशाली के डॉ अविनाश कुमार एस, गया के डॉ. अश्वनी नंदकुलियार, भोजपुर के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ कल्याण कुमार, अररिया के डॉ जी एन शाह, सुपौल के डॉ महेंद्र चौधरी, पूर्वी चंपारण के डॉ नागेंद्र प्रसाद और जहानाबाद के डॉ के राजन कुमार ने भी अपनी जा’न कोरो’ना के कारण गं’वा दी है.

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from COVID-19More posts in COVID-19 »
More from Health & WellnessMore posts in Health & Wellness »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *