Press "Enter" to skip to content

पटना में रेलवे नौकरी के लिए सड़क पर उतरे 15 हजार के अधिक अभ्यर्थी

पटना: रेलवे प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। रिक्तियां बढ़ाने की मांग के लिए मंलगवार को भी 15 हजार के अधिक अभ्यर्थी सड़कों पर उतरे। बाजार समिति पर नहर पर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थी पहुंचे। पुलिस की अधिक संख्या की वजह से छात्र इधर-उधर भागने लगे।

More than 15 thousand students took to streets in Patna clashed with police  - पटना में नौकरी के लिए 15 हजार से अधिक अभ्यर्थी सड़क पर उतरे, पुलिस से  नोंकझोक, बिहार न्यूज

वहीं भीखना पहाड़ी मोड़ पर सैकड़ों पुलिस की तैनती की गई है। कई बार अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच नोंकझोक की भी स्थिति उत्पन्न हो गई। इस दौरान पूरा रोड जाम हो गया है। प्रदर्शन के दौरान लांगरटोली मोर के पास थोड़ी देर के लिए भगदड़ मच गई। लंगरटोली चौराहा के पास आंदोलन कर रहे अभ्यर्थी को पुलिस ने रोक दिया और उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया गया। पुलिस की मौजूदगी में ही अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए हजारों अभ्यर्थी गांधी मैदान की ओर निकल गए।

प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि रेलवे की ओर से छह वर्षों के बाद सहायक लोको पायलट के लिए रिक्तियां निकाली गई हैं। छह वर्षों में छह हजार भी रिक्तियां नहीं निकाली गई हैं। 2018 में लोको पायलट के साथ तकनीशियन की रिक्तियां निकाली गई थी। संख्या 65 हजार के करीब भी। छह वर्षों में कम 65 से 70 हजार रिक्तियां देनी चाहिए। अभ्यर्थियों का सीधा कहना था कि 6 वर्ष में सिर्फ 6 हजार रिक्तियां दी जा रही हैं तो हर वर्ष रेलवे नौकरी देगा इसकी क्या गारंटी है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *