बिहार में पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. वहीं सर्दी की मार झेल रहे बिहार के लोगों की परेशानी घने कोहरे ने और बढ़ा दी है। कोहरे के कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. बता दें कि राज्य में कोहरे का सड़क, रेल और हवाई सेवाओं पर गंभीर असर पड़ा है. विजिबिलिटी 20 से 25 मीटर भी नहीं रहने के कारण सड़कों पर गाड़ी चलाना मुश्किल साबित हो रहा है। वहीं, हवाई सेवाएं भी बुरी तरह प्रभावित हैं. पटना से विभिन्न शहरों के लिए उड़ानें घंटों की देरी से चल रही हैं।
आपको बता दें कि 27 जनवरी को राज्य के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा, जबकि राज्य के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे रहने की संभावना है।
28 जनवरी को पूर्वी बिहार और मध्य भागों में कोल्ड डे जारी रहने का अनुमान है. साथ ही राज्य के पश्चिमी और मध्य भागों में कुछ स्थानों पर घना कोहरा छा सकता है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 29 जनवरी को राज्य के मध्य भाग में ठंडा दिन रहने की संभावना है. वहीं राज्य के पश्चिमी और मध्य भागों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
इसी तरह रेलवे सेवाओं का भी बुरा हाल है. लंबी दूरी की प्रीमियम लेवल ट्रेनें भी 12 से 14 घंटे की देरी से चल रही हैं. ट्रेनों की रफ्तार ऐसी है कि वे रेंगते हुए एक जगह से दूसरी जगह जा रही हैं. वहीं दिल्ली से पटना आने वाली तेजस एक्सप्रेस शुक्रवार को 15 घंटे से ज्यादा की देरी से चल रही है, इसी तरह संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 14 घंटे से ज्यादा की देरी से चल रही है।
Be First to Comment