मुजफ्फरपुर जिले से 16 दिसंबर शनिवार को जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के नेतृत्व में चार दिवसीय पदयात्रा का शुभारंभ कुलपति आवास से किया गया था। इस पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य हैं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय बचाओ अभियान को सफल बनाना। आज यह पदयात्रा पटना प्रवेश कर रही हैं। जाप नेताओं ने कहा कि यह पदयात्रा बिहार विश्वविद्यालय को भ्रष्टाचार से बचाने, विधार्थियों के शोषण के खिलाफ, दलाल मुक्त यूनिवर्सिटी, विधार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए की जा रही हैं।
अगर इस पदयात्रा के बाद भी सरकार के द्वारा भ्रष्ट पदाधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती हैं तो जाप नेताओं का कहना हैं कि विश्वविद्यालय में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन होगा और सभी कार्यकर्ता आमरण अनशन पर बैठेंगे।
Be First to Comment