Press "Enter" to skip to content

“कुछ दिन बाद नीतीश कुमार खुद मोदी-मोदी करेंगे, और कहेंगे मोदी है तो मुमकिन हैं” जीतनराम मांझी

पटना: तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव में भारी जीत से एनडीए में जबरदस्त उत्साह है तो दूसरी ओर इंडिया गठबंधन में बिखराव की स्थिति है। जदयू हार का जिम्मेदार कांग्रेस को बता रही है। नीतीश के करीबी मंत्री विजय चौधरी और अशोक चौधरी ने यहां तक कह दिया है कि अहंकार में पार्टी हार गई। अखिलेश यादव और ममता बनर्जी के सुरताल बदले बदले हैं तो अन्य दल हार के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

PM Narendra Modi Birthday 2022: CM Nitish Kumar Wished PM Modi On His  Birthday | PM Narendra Modi Birthday: सीएम नीतीश कुमार ने PM मोदी को  जन्मदिन पर इस तरह दी शुभकामनाएं,

इस बीच बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार पर बड़ी चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन बाद नीतीश कुमार खुद मोदी मोदी करेंगे और कहेंगे मोदी है तो मुमकिन है।  बीजेपी की जीत और कांग्रेस पार्टी की बुरी हार पर उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए बिहार में बड़े बदलाव का दावा किया है। पूर्व सीएम कहते हैं “अभी नीतीश कुमार जी अपने सांसद से कहलवा रहें हैं कि मोदी है तो मुमकिन है, मोदी है तो गारंटी है। कुछ दिनों के बाद खुद नीतीश कुमार कहेंगें कि मोदी है तो ही नीतीश हैं, मोदी हैं तो सब कुछ मुमकिन है। बिहार में जल्द बड़ा बदलाव होगा और बिहार भी मोदी के साथ चलेगा।

कहते हैं कुछ नहीं खाएंगे आपके यहां, बस नगद दे दीजिए,' पंडितों के लिए जीतन  राम मांझी के शब्द - bihar former cm jitan ram manjhi abused pandit caste  ntc - AajTak

हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संस्थापक और संरक्षक जीतनराम मांझी ने सुनील कुमार पिंटू के बयान को हथियार बनाते हुए नीतीश कुमार पर वार कर दिया है। कहा है कि अभी सांसद से कहलवा रहे हैं, कुछ दिनों के बाद खुद मोदी मोदी करेंगे। जीतनराम मांझी के इस बयान से बिहार की राजनीति में तपिश बढ़ गई है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *