Press "Enter" to skip to content

केके पाठक ने सभी जिला पदाधिकारी को भेजा पत्र, लिखा- शाम 5 बजे के बाद शिक्षकों से कराएं चुनाव कार्य

पटना:  2024 में लोकसभा और 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव होना हैं। चुनाव आयोग अभी से ही इसकी तैयारी में जुट गई है। अभी नये मतदाता का नाम जोड़ने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। जिसमें सरकारी कर्मियों को लगाया गया है। जिसमें शिक्षक भी शामिल हैं। आगामी चुनाव को लेकर शिक्षकों एवं शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति को लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी जिला पदाधिकारी को पत्र भेजा है।

Lok Sabha Elections: Regional parties will decide the future of the new  government - लोकसभा चुनाव: क्षेत्रीय दलों का प्रदर्शन तय करेगा नई सरकार का  भविष्य , देश न्यूज

जिसमें यह लिखा गया है कि यह पाया गया है कि शिक्षा विभाग के शिक्षकों/शिक्षकेत्तर कर्मियों, टोला सेवकों की प्रतिनियुक्ति चुनाव संबंधी कार्यों में बीएलओ के रूप में लगाई जा रही है। बिना शिक्षा विभाग के कर्मियों की मदद के चुनाव का काम नहीं हो सकता है।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने जिला पदाधिकारी से कहा है कि यदि आप शिक्षकों/ टोला सेवकों को चुनाव संबंधी कार्यों में लगाते हैं, तो उन्हें शाम 5.00 बजे के बाद ही चुनाव संबंधी कार्यों में लगाये ताकि सुबह से लेकर 5.00 बजे तक विद्यालय का कामकाज बाधित न हो। यहां उल्लेख करना आवश्यक है कि चुनाव का कार्य करने के लिए उन्हें अलग से मानदेय मिलता है। इसलिए यदि शिक्षकों एवं शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को इस चुनाव कार्य के लिए “अतिरिक्त घंटे” काम करना पड़े तो उक्त कर्मी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

Up News :यूपी की सरकारी मशीनरी लोकसभा चुनाव के लिए तैयार, तीन साल के दायरे  में आने वाले अधिकतर डीएम हटाए गए - Preparation For Lok Sabha Elections  Started In Up, Most

अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने बिहार के तमाम जिलाधिकारी से कहा है कि जब भी शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को चुनावी ड्यूटी में लगाते हैं तो यह ध्यान रखें कि सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक स्कूल की अवधि बाधित ना हो। चुनाव संबंधी कोई भी काम शाम के 5 बजे के बाद ही कराया जाना उचित होगा। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने इसकी प्रतिलिपि शिक्षा विभाग के सभी क्षेत्रीय उप निदेशक, सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, अपर मुख्य सचिव को भी भेजा है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *