कोरोना वायरस महामारी ने हम सभी के जीवन पर गहरा असर डाला है लेकिन इसका असर मौत के बाद भी नज़र आ रहा है. देश भरसे कई ऐसी तस्वीरें, ख़बरें और वीडियो सामने आए हैं जिसमें अपने ही लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण मरे अपने ही परिवार केसदस्य का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया.
कुछ ऐसा ही मिलता–जुलता मामला कर्नाटक में सामने आया है.
कर्नाटक के बल्लारी ज़िले के बाहरी इलाक़े में श’वों को जिस तरह से दफ’नाया जा रहा था उसे लेकर सोशल मीडिया पर काफ़ीआलोचना हो रही है.
जो कुछ वीडियो सामने आए हैं उनमें ला’शों को काले रंग की पॉलीथीन में बांधकर रखा गया है जिसे पीपीई किट पहने कुछ लोग लेजा रहे हैं और कुछ दूर चलकर ये लोग लाशों वाली इस काले रंग की पॉलीथीन को एक बड़े से गड्ढे में फेंक देते हैं.
सामने आई तस्वीरों और वीडियो ने इस बहस को तेज़ कर दिया है कि क्या मर’ने के बाद किसी व्यक्ति का सम्मान नहीं होता? क्याअंतिम रीति–रिवाज क़ायदे से नहीं निभाए जाने चाहिए?
Be First to Comment