Press "Enter" to skip to content

पटना में धनतेरस के मौके पर बंपर सेल, टूटा पिछले साल का रिकॉर्ड

पटना: राजधानी पटना में धनतेरस के मौके पर बंपर सेल हुई। सोने-चांदी के आभूषणों की बिक्री उम्मीद से ज्यादा रही। शुक्रवार दोपहर से लेकर देर रात तक बाजार में रौनक रही। पाटलिपुत्रा सर्राफा संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि पिछले साल की तुलना में बाजार में 15 ज्यादा खरीदारी हो रही।

सोने के सुरक्षित रिटर्न और कीमतों में नरमी, धनतेरस पर खरीदारी की अधिक  संभावना - this Dhanteras expect 10pc rise in gold and silver sale know more  details

इस वर्ष सोने का सिक्का (22 कैरेट) 5640 रुपये प्रति ग्राम बिका। धनतेरस में सोना, चांदी के साथ-साथ इस वर्ष हीरा सेट की भी खूब बिक्री हुई। सेविका ज्वेलर्स में 43 लाख का नेकलेस सेट बिका। तनिष्क में 28 लाख की हार बिक्री हुई।

पटना का बर्तन बाजार भी जमकर खनका। लोगों ने मां लक्ष्मी को रिझाने के लिए स्टील एवं पीतल के बर्तनों की खरीदारी की। बर्तन का बड़ा रेंज पटना के बाजार में उतारा गया है। पटना के गली-मोहल्लों में एक हजार से ज्यादा बर्तन के दुकानें सजायी गई थी। ज्यादातर खरीदारों ने तीन सौ रुपये से लेकर चार हजार के बीच रेंज के बर्तन की खरीदारी की। इनमें नान स्टीक कड़ाही, तवा, कूकर आदि की खूब मांग रही।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *