पटना: राजधानी पटना में धनतेरस के मौके पर बंपर सेल हुई। सोने-चांदी के आभूषणों की बिक्री उम्मीद से ज्यादा रही। शुक्रवार दोपहर से लेकर देर रात तक बाजार में रौनक रही। पाटलिपुत्रा सर्राफा संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि पिछले साल की तुलना में बाजार में 15 ज्यादा खरीदारी हो रही।
इस वर्ष सोने का सिक्का (22 कैरेट) 5640 रुपये प्रति ग्राम बिका। धनतेरस में सोना, चांदी के साथ-साथ इस वर्ष हीरा सेट की भी खूब बिक्री हुई। सेविका ज्वेलर्स में 43 लाख का नेकलेस सेट बिका। तनिष्क में 28 लाख की हार बिक्री हुई।
पटना का बर्तन बाजार भी जमकर खनका। लोगों ने मां लक्ष्मी को रिझाने के लिए स्टील एवं पीतल के बर्तनों की खरीदारी की। बर्तन का बड़ा रेंज पटना के बाजार में उतारा गया है। पटना के गली-मोहल्लों में एक हजार से ज्यादा बर्तन के दुकानें सजायी गई थी। ज्यादातर खरीदारों ने तीन सौ रुपये से लेकर चार हजार के बीच रेंज के बर्तन की खरीदारी की। इनमें नान स्टीक कड़ाही, तवा, कूकर आदि की खूब मांग रही।
Be First to Comment