Press "Enter" to skip to content

सरकारी कर्मचारियों को बिहार सरकार ने दिया छठ का तोहफा, 14 दिन पहले वेतन देने की घोषणा

पटना: नीतीश कुमार ने सरकारी कर्मचारियों को छठ गिफ्ट दिया है। बिहार सरकार के कर्मचारियों को इस माह छठ पर्व से पहले वेतन मिल जाएगा।  बिहार के सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर वित्त विभाग ने यह फैसला लिया है। बता दें कि सरकार द्वारा महीने के अंतिम वर्किंग डे पर वेतन का भुगतान होता है। वहीं, पिछले साल भी सरकार ने कर्मचारियो को जल्दी वेतन दिया था।

7th pay commission know how employees in loss of more than 2 lakh rupee |  10,000 रुपए ग्रेड वाले सरकारी कर्मचारियों को जुलाई में मिल सकती है बड़ी  खुशखबरी, खाते में आ

मिली जानकारी के अनुसार, नीतीश सरकार की ओर से छठ महापर्व को देखते हुए राज्य कर्मियों को पहले वेतन दिया जाएगा। नवंबर महीने का वेतन 14 दिन पहले ही देने की घोषणा की गई है. वित्त विभाग ने 16 नवंबर से ही वेतन देना शुरू करने का निर्णय लिया है. वित्त विभाग की ओर से इस संबंध में राज्यपाल के प्रधान सचिव, विधान मंडल के सचिव, हाई कोर्ट के महानिबंधक, सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव या प्रधान सचिव या सचिव , विभाग अध्यक्ष, प्रमंडलीय आयुक्त, जिला अधिकारी और कोषागार अधिकारियों को पत्र भेज कर निर्देश जारी कर दिया गया है।

बिहार में छठ धूमधाम से मनाया जाता है. सरकारी कर्मियों को छठ में खर्च भी काफी होता है. इसी को देखते हुए सरकार ने नवंबर महीने का वेतन 14 दिन पहले देने का फैसला लिया है। बिहार सरकार की ओर से पहले भी पर्व त्यौहार को लेकर समय से पूर्व वेतन देने का फैसला लिया जाता रहा है. दुर्गा पूजा में भी अक्टूबर माह का वेतन 15 दिन पहले दे दिया गया था. उससे पहले ईद में भी पहले वेतन दिया गया था. बिहार सरकार के इस फैसले से 9 लाख से अधिक कर्मियों को लाभ होगा. छठ पर्व में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *