Press "Enter" to skip to content

लैंड फॉर जॉब केस की 29 नवंबर को अगली सुनवाई, जानिए कोर्ट में आज क्या हुआ ..?

जमीन के बदले नौकरी मामले में आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई है। जिसमें कोर्ट के आदेश के बाद मामले से जुड़े हुए तमाम आरो’पियों ने अपने पासपोर्ट भी कोर्ट में जमा कर दिए है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान आ’रोपियों की तरफ से सीबीआई की चार्जशीट की स्क्रूटनी के लिए समय देने की मांग की गई। वहीं अब इस मामले में अगली सुनवाई 29 नवंबर को होगी।

land for job scam case delhi court issues summons against 17 including lalu  yadav and tejashwi appear on october 4 | Land For Job Scam: लैंड फॉर जॉब  मामले में लालू-तेजस्वी समेत

इससे पहले कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को इस मामले में राहत दी थी। जिसके तहत उन्हें कोर्ट आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। और लालू परिवार समेत अन्य को 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दी थी।

आपको बता दें 22 सितंबर को कोर्ट ने सीबीआई की नई चार्जशीट को मंजूर करते हुए लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव समेत 13 आरोपियों को 4 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने का समन जारी किया था। सीबाई ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी इस मामले में आरोपी बनाया है। इससे पहले तेजस्वी का नाम इस केस में नहीं था। हालांकि लालू यादव, राबड़ी देवी, बेटी सांसद मीसा भारती समेत अन्य आरोपियों का नाम पहले की चार्जशीट में शामिल था।

लैंड फॉर जॉब मामला उस वक्त का है जब यूपीए सरकार के दूसरे कार्यकाल में लालू यादव रेल मंत्री थे। आरोप लगे है कि उन्होने जमीन के बदले में फर्जी तरीके से नौकरी दी। जिसकी जांच सीबीआई कर रही है।  जांच की शुरुआत 18 मई 2022 को हुई थी। जब सीबीआई ने 16 नामजद समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

 

Share This Article
More from JUDICIARYMore posts in JUDICIARY »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *