पटना: बिहार की राज्य सरकार फल-फूल और सब्जी की पैदावार को बढ़ाने के लिए कई योजनाएं चलाती है। इनमें से ही एक बागवानी योजना है। जिसके तहत छत पर सब्जी या फ्रूट्स की बागवानी करने पर 25 हजार रुपये तक की सब्सिडी मिल रही है। इस योजना का लाभ सोसाइटी या अपार्टमेंट में रहने वाले लोग भी उठा सकते हैं। इसके अलावा आवेदक अकेले या ग्रुप में भी आवेदन कर सकते हैं। दरअसल पहले लोग छत पर फूल-पौधे सजाने के लिए लगाते थे। लेकिन अब धीरे-धीरे गार्डेनिंग का चलन बढ़ा है। इससे किचन की जरूरतें भी पूरी हो जाती हैं और यह एक तरह से ऑर्गेनिक फ्रूट्स या सब्जी होते हैं। सूबे की सरकार ने इसे बढ़ावा देने के लिए बागवानी योनजा लेकर आई है।
खेती के काम आने वाले सामानों पर अनुदान मिलेगा। इसमें पोर्टेबल फॉर्मिंस सिस्टम, सैपलिंग ट्रे, ऑर्गेनिक गार्डनिंग किट, हैंड स्प्रेयर, ड्रिप सिस्टम, खुरपी, राउंडि स्पिनच ग्रोइंग बैग, फ्रूट्स बैग और ड्रेन सेल शामिल हैं। अगर छत पर उगाए जाने वाले फल-सब्जी की बात करूं तो मूली, पत्तेदार सब्जी, गाजर, टमाटर, कद्दू, बैंगन, पपीता, आम, अनार, अंजीर, भिंडी और औषधीय पौधों में वसाका, लेमन ग्रास, अवश्वगंधा, करीपत्ता, धृत कुमारी और एलोवेरा है। बता दें कि सरकार ने इकाई लागत 50 हजार रुपये तक की है। यानी 50 प्रतिशत की सब्सिडी के हिसाब से आवेदनकर्ता को 25 हजार रुपये मिलेंगे।
इस योजना का लाभ केवल बिहार के स्थायी निवासियों को ही मिलेगा।
आवेदन करने वाला फल या सब्जी की खेती करने में सक्षम हो।
उसके पास 300 स्क्वायर फीट की जगह होनी चाहिए।
अपार्टमेंट या सोसाइटी आवेदनकर्ताओं के पास एनओसी होना चाहिए।
आधार कार्ड
पैन कार्ड
नगर पालिका कर रसीद
खाली छत की फोटो
पासपोर्ट साइज फोटो
मोबाइल नंबर
बैंक अकाउंट डिटेल
इस योजना का लाभ उठाने के लिए उद्यान निदेशालय की साइटhttps://horticulture.bihar.gov.in/पर जाएं।
यहां मुख्यमंत्री बागवानी योजना पर क्लिक करें।
अब DBT रजिस्टेशन नंबर भर दें।
मांगी गई जानकारी को भरने के बाद सबमिट कर दें।
ऐसे में आपके आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगाी।
Be First to Comment