Press "Enter" to skip to content

दुर्गा पूजा पर शिक्षकों की ट्रेनिंग के मुद्दे पर सियासत गर्म! नीतीश पर भड़के गिरिराज सिंह

पटना: बिहार में दुर्गा पूजा के दौरान शिक्षकों की ट्रेनिंग के मुद्दे पर सियासत गर्मा गई है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत कई बीजेपी नेताओं ने शनिवार को पटना स्थित राजभवन पहुंचकर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की। इसके बाद गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार हिंदुओं के साथ भेदभाव कर रही है। मुस्लिमों के पर्व और जुम्मे के दिन तो छुट्टी दी जाती है, लेकिन हिंदुओं के पर्व दुर्गा पूजा पर टीचर ट्रेनिंग दी जा रही है।

MP Shikshak Bharti teachers training 2022 date released | नव नियुक्त  शिक्षकों के लौटे सुहाने दिन, भोपाल में इस दिन होगी ट्रेनिंग Hindi News

राज्यपाल से मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि बिहार सरकार हिंदुओं के साथ भेदभाव कर रही है। बिहार में मंदिर तोड़ दिए जाते हैं। बेगूसराय में चार दर्जन हिंदुओं को सरकार ने केस में फंसा कर जेल भेज दिया है। अब दुर्गा पूजा में भी शिक्षकों का आवासीय प्रशिक्षण कराया जा रहा है, जबकि शुक्रवार को जुम्मे के दिन छुट्टी दे दी जाती है। मुस्लिम के किसी भी पर्व में छुट्टी दी जाती है, लेकिन दुर्गा पूजा में शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा रही है।

गिरिराज ने कहा कि बेगूसराय समेत पूरे बिहार में लव जिहाद के मामले बढ़ते जा रहा है। सरकार के संरक्षण में पीएफआई बैन लगने के बाद भी अपना पांव पसार रहा है। बिहार सरकार सोचती है कि मुसलमान का वोट लो और हिंदुओं को जाति में बांट दो। हिंदुओं के एक होने का समय आ गया है और अपनी रक्षा के लिए हिंदुओं को एकजुट होना पड़ेगा। राज्यपाल से मुलाकात के दौरान बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव भी मौजूद रहे।

इससे पहले गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को कहा कि शारदीय नवरात्र में शिक्षकों को आवासीय प्रशिक्षण के नाम पर शिक्षा विभाग प्रताड़ित कर रहा है। रक्षाबंधन में छात्रविहीन स्कूल का नजारा देखने के बाद भी बिहार सरकार हिंदुओं के त्योहारों के साथ लगातार प्रताड़ना का प्रयोग कर रही है। बिहार की जनता इसका मुकम्मल जवाब देगी।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *