बागेश्वर धाम सरकार के नाम से प्रसिद्ध पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज गया आ रहे हैं। विशेष चार्टर्ड विमान से धीरेंद्र शास्त्री गया पहुंचेंगे जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। वह तीन दिनों तक गया में रहेंगे और 4 अक्टूबर को वापस चले जाएंगे। इस दौरान उनका कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होगा।
इससे पहले बागेश्वर सरकार के सैकड़ो भक्ति गयाजी पहुंच चुके हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने भक्तों के पितरों का पिंडदान करवाएंगे। देश के विभिन्न राज्यों से आए भक्त पिंडदान का कर्मकांड में शामिल होंगे। बाबा के मार्गदर्शन और निर्देशन में पिंडदान का कर्म संपन्न होगा।
बागेश्वर सरकार के निजी सचिव उपेंद्र सिंह ने बताया कि बाबा 4 अक्टूबर तक गया जी में प्रवास करेंगे। उनके ठहरने की व्यवस्था एक होटल में की गई है। इस दौरान उनका कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होगा। उन्होंने बताया कि प्रशासन से इसके लिए पूर्व में अनुमति मांगी गई थी। लेकिन भीड़ की वजह से अनुमति नहीं दिए जाने के कारण सार्वजनिक कार्यक्रम को रोक दिया गया है।
बाबा के निजी सचिव ने बताया कि विशेष चार्टर्ड विमान से धीरेंद्र शास्त्री गया एयरपोर्ट पहुंचेंगे। भक्तगण वहां बाबा का स्वागत करेंगे। वहां से सीधे होटल में पहुंचेंगे जहां खास भक्तों से उनकी मुलाकात हो सकती है।
इससे पहले बागेश्वर सरकार मई महीने में पटना आए थे। बिहार में उनका वह पहला कार्यक्रम था। गांधी मैदान में प्रशासन ने कार्यक्रम की अनुमति दी तो ग्रामीण पटना के तरेत पाली गांव में उनके प्रवचन का कार्यक्रम हुआ। बागेश्वर धाम के प्रवचन में 15 लाख से ज्यादा लोग जुटे। भीड़ इतनी हो गई कि बाबा को दिव्य दरबार का आयोजन रोकना पड़ा। हालांकि उनके प्रवचन को लेकर बिहार में जमकर राजनीति भी हुई। बीजेपी के नेताओं ने जहां बाबा का दिल से से स्वागत किया वहीं राजद ने विरोध में जमकर बयानबाजी की। आरजेडी नेताओं की ओर से बाबा पर कई सवाल उठाए गए।
Be First to Comment