Press "Enter" to skip to content

पटना से दिल्ली के बीच स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की योजना, जानिए कब से मिलेगी सुविधा

पटना: बिहार की राजधानी पटना से देश की राजधानी दिल्ली के बीच आने वाले समय में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा मिलेगी। रेलवे इन दोनों शहरों के बीच स्लीपर वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना बना रहा है। अभी पटना से रांची के बीच वंदे भारत ट्रेन चल रही है। पटना-हावड़ा वंदे भारत भी जल्द शुरू होने वाली है। हालांकि, ये दोनों ट्रेनें सीटर हैं।

पटना से दिल्ली के बीच स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की योजना, जानिए कब से मिलेगी सुविधा

पटना-दिल्ली रूट पर रोजाना हजारों की संख्या में यात्री सफर करते हैं। त्योहार एवं छुट्टियों के समय इनकी संख्या कई गुना बढ़ जाती है। यह देश के सबसे व्यस्ततम रेल रूटों में से एक है। ऐसे में रेलवे दोनों शहरों के बीच देश की सबसे तेज चलने वाली वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी में है। पटना से दिल्ली के बीच वंदे भारत की सुविधा मिलने से रेलयात्रियों को कम समय में आरामदायक सफर मिल सकेगा।

Vande Bharat train: Now Vande Bharat will travel while sleeping in the train, know details| lifestyle News in Hindi | Vande Bharat train: अब ट्रेन में सोते हुए भी सफर करेगी वंदे

पटना-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन कब से शुरू होगी?
पटना और दिल्ली के बीच की दूरी करीब 850 किलोमीटर है। रेलवे की योजना के मुताबिक लंबी दूरी के रूटों पर स्लीपर वर्जन वाली वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पटना और दिल्ली के बीच यात्रियों को सीटर नहीं बल्कि स्लीपर वंदे भारत ट्रेन की सुविधा मिलेगी। यानी कि यात्री आराम से सोकर वंदे भारत के सफर का आनंद ले सकेंगे।

रेलवे अभी स्लीपर वंदे भारत ट्रेन तैयार करने में जुटा है। उम्मीद है कि मार्च 2023 तक इसका रैक पटरी पर आ जाएगा। इसके बाद पटना-दिल्ली रूट पर इसे चलाया जाएगा। हालांकि, इस बारे में रेलवे की ओर से आधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं कहा गया है।

इन शहरों के बीच भी चलेगी वंदे भारत
मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे दिल्ली-पटना के अला्वा वाराणसी मुंबई, दिल्ली-अमृतसर, दिल्ली-मुंबई, पटना-वाराणसी, दिल्ली-लखनऊ जैसे प्रमुख रूटों पर वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना को मंजूरी दे चुका है। सबकुछ ठीक रहा तो 2024 तक इन रूटों पर सेमी हाईस्पीड ट्रेन दौड़ती हुई नजर आएगी।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from DELHIMore posts in DELHI »
More from DelhiMore posts in Delhi »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from RAILMore posts in RAIL »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *