बिहार: बारिश की गतिविधि बढ़ने से गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। गंगा नदी का एक और कोसी नदी का जलस्तर तीन सेंटीमीटर बढ़ गया है। भागलपुर समेत बिहार के अन्य हिस्सों में दो दिनों से जारी बारिश के कारण गंगा व कोसी समेत अन्य नदियों में उफान फिर से शुरू हो गया है।
जलसंसाधन विभाग पटना द्वारा सोमवार दोपहर दो बजे जारी फॉरकास्ट के अनुसार गंगा नदी का जलस्तर एक सेंटीमीटर व कोसी नदी का जलस्तर तीन सेंटीमीटर बढ़ा है, जबकि बीते तीन-चार दिनों से जिले की दोनों महत्वपूर्ण नदियों का जलस्तर कम हो रहा था।
इधर, शहर के गंगा तटों पर पानी का दबाव बना हुआ है। गंगा नदी खतरे के निशान 33.68 मीटर से 2.45 मीटर दूर है. भागलपुर में नदी का जलस्तर शुक्रवार को 31.23 मीटर रहा. गंगा नदी का जलस्तर प्रयागराज, वाराणसी, बक्सर, पटना व मुंगेर से लेकर भागलपुर तक बढ़ रहा है। इधर, नवगछिया अनुमंडल में कोसी नदी का जलस्तर भी तीन सेंटीमीटर बढ़कर 28.77 मीटर तक पहुंच गया. कुरसेला में कोसी नदी खतरे के निशान 30 मीटर से फिलहाल 1.23 मीटर दूर है।
Be First to Comment