Press "Enter" to skip to content

आमलोगों की थाली में सजेगा टमाटर, केंद्र सरकार ने इतने कम दर पर बेचने का किया फैसला

बिहार: आमलोगों की जायका खराब करने वाले टमाटर के भाव पर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है. केंद्र सरकार अब आम आदमी को रियायती दर पर बेचे जा रहे टमाटर की कीमत बृहस्पतिवार से 80 रुपये प्रति किलो से घटाकर 70 रुपये प्रति किलो कर दी है। सरकार के द्वारा आमलोगों तक भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ  के माध्यम से दिल्ली और कुछ अन्य प्रमुख शहरों में सस्ता टमाटर उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि इससे पहले सरकार के द्वारा लोगों के लिए पिछले सप्ताह सबसे दर पर टमाटर बेचा जाना शुरू किया गया था. उस वक्त सरकार ने इसका रेट 80 रुपये प्रतिकिलो का भाव तय किया था. सरकार का मानना है कि इससे टमाटर के भाव को नियंत्रित करने में बड़ी मदद मिलने वाली है।

बारिश के कारण फसल को नुकसान; केरल में 113, तो MP-गुजरात में 100 रुपए किलो  दाम | Tomato Price Update; UP Mumbai Bhopal Jaipur Tomato Wholesale Rate |  Tamatar Ka Bhav Kya

खुदरा बाजार में टमाटर की कीमत 120 से 140 रुपये प्रतिकिलो पहुंच गया है. वहीं, रिपोर्ट के अनुसार कुछ स्थान पर टमाटर की कीमत 245 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच गयी है. एक सरकारी बयान के अनुसार उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने टमाटर की कीमतों में गिरावट के मद्देनजर एनसीसीएफ और एनएएफईडी को आज से 70 रुपये प्रति किलो की खुदरा कीमत पर टमाटर बेचने का निर्देश दिया है. एनसीसीएफ और एनएएफईडी द्वारा खरीदे गए टमाटरों को शुरुआत में 90 रुपये प्रति किलो पर बेचा गया. इसके बाद 16 जुलाई से इसकी कीमत घटाकर 80 रुपये प्रति किलो कर दी गई थी. केंद्र सरकार का मानना है कि दाम में कटौती कर इसे 70 रुपये प्रति किलो पर बेचने से उपभोक्ताओं को और लाभ होगा.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *