Press "Enter" to skip to content

श्रावणी मेले में गरीबनाथ मंदिर में भक्तों को दर्शन में नहीं होगी परेशानी, जानें सरकार ने क्या की है तैयारी

मुजफ्फरपुर: बिहार सावन मेले की शुरूआत 4 जुलाई से शुरू होगा। इस बार मलमास के कारण दो महीने का सावन होने वाला है. ऐसे में मुजफ्फरपुर में बाबा गरीबनाथ के दर्शन की भव्य तैयारी की जा रही है।

shravani mela devotees will not have trouble visiting garibnath temple  savan kab se hai somwari kab hai mdn | श्रावणी मेले में गरीबनाथ मंदिर में  भक्तों को दर्शन में नहीं होगी परेशानी,

श्रावणी मेले में यातायात नियंत्रण के मद्देनजर शहर में प्रवेश करने वाले मार्ग रामदयालु नगर, कच्ची-पक्की चौक, गोबरसही चौक, भगवानपुर पुल, बैरिया गोलंबर, जीरो माइल, मिठनपुरा चौक, बनारस बैंक चौक से अति आवश्यक सेवा को छोड़ कर सभी प्रकार के वाहनों का शहरी क्षेत्र की ओर प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा. सरैयागंज टावर से गांधी चौक, छाता चौक, माखन साह चौक व पुरानी बाजार चौक तक संपूर्ण क्षेत्र रिक्शा और चार पहिया वाहनों के लिए बंद रहेगा. यह व्यवस्था शनिवार को दोपहर 2 बजे से सोमवार दोपहर 2 बजे तक प्रभावी रहेगी।

मुजफ्फरपुर से पटना जाने वाली सभी प्रकार के वाहन भगवानपुर चौक से खबरा मंदिर भिखनपुर मोड़ होते हुए कच्ची-पक्की चैक, काजीइंडा, महुआ, हाजीपुर के लिए परिचालित होंगे. बरौनी एवं समस्तीपुर से आने वाली सभी प्रकार के वाहन सीधे भगवानपुर चैक की ओर परिचालित होंगे. किसी भी परिस्थिति में किसी भी प्रकार के वाहन पटना रोड में प्रवेश नहीं करेंगे. कांवरिया वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था एलएस काॅलेज के प्रांगण, सरकारी बस स्टैंड इमलीचट्टी एवं बैरिया बस पड़ाव में की गयी है.

पहलेजा घाट (हाजीपुर) से जल लेकर मुजफ्फरपुर जिला स्थित गरीब नाथ मंदिर हेतु रामदयालु रेलवे गुमटी पार कर अघोरिया बाजार चौराहा, हरिसभा चौक, देवी मंदिर रोड, पानी टंकी चौक, जिला स्कूल मैदान में बने जिग-जैग होते हुए हाथी चैक, अमर सिनेमा चैक, छोटी कल्याणी, प्रभात सिनेमा चौक, साहू पोखर होते हुए बजरंगबली चौक से माखन साह चौक के रास्ते बाबा गरीबनाथ मंदिर पहुंचेंगे. छाता बाजार से निकासी का मार्ग रहेगा।

 

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from ReligionMore posts in Religion »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *