श्रावणी मेला 2023: सावन के महीने में भोजपुरी गानों की धूम रहती है. भोजपुरी सिंगर एक से बढ़कर एक गाने के वीडियो रिलीज करते हैं. इन गानों को दर्शकों का खूब प्यार मिलता है. वहीं, 5 भोजपुरी सावन के गाने जिसकी धमक आज भी सावन के महीने में सुनाई देती है. इस लिस्ट में पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के गाने सबसे ज्यादा है।
भोजपुरी इंडस्ट्री के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का भोजपुरी गाना सावन में गांजा मार के 18 जुलाई, 2021 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. ये गाना आज भी सावन के महीने में खूब बजता है. भोले के भक्त इस गाने को खूब सुनते हैं. कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़िए खेसारी लाल यादव के इस गाने पर जमकर थिरकते हैं और भगवान भोलेनाथ के दर पर जलाभिषेक करने पहुंचे हैं. इस सावन में भी सावन में गांजा मार के गाने की धूम रहने वाली है!.
भोलेनाथ की भक्ति के लिए खेसारी लाल यादव का सावन वाला गाना वरदान चाही तीन पिछले साल खूब सुना गया था. इस सावन भी वरदान चाही तीन गाने को दर्शकों का प्यार मिल सकता है. इस गाने को खेसारी लाल ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है. गाने के लिरिक्स अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं. म्यूजिक विकास यादव ने दिया है. इस गाने को 10 जुलाई, 2022 को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था।
भोजपुरी गाना कोका कोला बोलबम के वीडियो को यूट्यूब पर 27 जून, 2022 को अपलोड किया गया था. इस वीडियो में खेसारी लाल भोजपुरी एक्ट्रेस रानी के साथ दिख रहे हैं. इस गाने को इस बार के सावन में सुना जा सकता है. क्योंकि इस गाने ने पिछले साल धूम मचा दिया था. कोका कोला बोलबम गाने को खेसारी लाल यादव ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है.
पवन सिंह का एक सावन गाना हमेशा छाया रहता है. इस साल पवन सिंह का ये गाना खूब सुना जा सकता है. गऊरा हो हंस दS ना गाना शिव भक्ति पर आधारित है. इस गाने को लोगों खूब पसंद करते है. गऊरा हो हंस दS ना गाने के वीडियो में पवन सिंह भोले भंडारी के रूप में नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस चांदनी सिंह मां गौरी के रूप में देखाई देती है. इस गाने को यूट्यूब पर 15 अगस्त, 2018 को अपलोड किया गया है।
पवन सिंह का पिछले साल सावन में भोले नाथ के भक्तों के लिए एक बोल बम गीत ले जात बाड़ू देवघर रिलीज किया था. इस गाने की धमक पूरे सावन में सुनाई दी. इस सावन भी इस गाने को सुना जा सकता है। पवन सिंह और शिल्पी राज ने इस गाने में आवाज दी है. ये गाना यूट्यूब पर 17 जुलाई, 2022 को अपलोड किया गया था. इस गाने को इस सावन कांवड़ यात्रा के दौरान सुना जा सकता है।
Be First to Comment