पटना: आज विपक्षी दलों की बैठक के दौरान पटना की सड़कों पर आरजेडी कार्यकर्ता जहां हेलमेट लगा कार के ऊपर बैठे दिखे। हेलमेट के ऊपर लालटेन लेकर हरे रंग के पोशाक में राजद कार्यकर्ता अपने नेता के समर्थन में नारेबाजी करते दिखे वही दूसरी ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक समर्थक पंडित दिनेश शर्मा भी अपने नेता के स्वागत के लिए नंगे पांव पटना पहुंचा।
दिनेश के हाथ में तिरंगा था जो अनवरत लोगों का ध्यान अपनी ओर खिंच रहा था। जब पटना में विपक्षी दलों की बैठक हो रही थी इससे पहले से ही वह बाहर इस चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी में नंगे पांव पहुंचा हुआ था। राहूल गांधी के स्वागत के लिए हाथ में तिरंगा लहराते हुए नजर आया। इस दौरान हर किसी की नजर लालटेन वाले भाई साहब और दिनेश शर्मा पर ही थी। पार्टी के प्रति दोनों के जज्बे को देख लोग भी हैरान थे। इतनी भीषण गर्मी में भला कोई कैसे नंगे पांव पटना की सड़कों पर है और कोई कार के ऊपर बैठा है।
इस बात की चर्चा लोगों के बीच खूब हो रही थी। राहुल गांधी के फैंस पंडित दिनेश शर्मा ने कहा कि मैंने 12 साल पहले ही एक शपथ ली थी कि देश को दुनियां के नक्शे पर पहले नंबर पर लेकर जाना है मेरे इस सपने को एक ही व्यक्ति पूरा कर सकता है वो व्यक्ति हैं राहुल गांधी।
दिनेश ने बताया कि राहुल गांधी के साथ उन्होंने बिना चप्पल के नंगे पांव देश का भ्रमण किया। भारत जोड़ों यात्रा के दौरान भी उन्होंने नंगे पांव हाथ में तिरंगा लेकर राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाकर चले। देश की शान तिरंगा को अपने सीने से लगाकर चले। दिनेश ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि देश के अगले प्रधानमंत्री राहुल गांधी होंगे।
Be First to Comment