पटना: 23 जून को पटना में बीजेपी विरोधी विपक्षी दलों की पहली एकजुटता मीटिंग से निकलने वाले गठबंधन की सफलता की शर्त जेडीयू ने सामने रख दी है। जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने साफ-साफ शब्दों में कहा है कि सभी लोग बड़ा दिल दिखाने और बिना मन छोटा किए त्याग करने के लिए तैयार रहें तो 2024 के चुनाव में बीजेपी को हराया जा सकता है। त्यागी ने कहा कि भाजपा को सत्ता से हटाने के इरादे से बन रही विपक्षी एकजुटता में शामिल दलों को बड़ा दिल दिखाना होगा।
केसी त्यागी ने कहा कि लक्ष्य को पाने के लिए यदि कहीं किसी पार्टी को थोड़ी-बहुत कुर्बानी भी देनी पड़े तो मन छोटा नहीं करना होगा। क्योंकि विपक्ष के सभी नेता एकमत हैं तभी यह गठबंधन बन रहा है। इस मायने में नीतीश कुमार ने ऐतिहासिक काम किया है और अपनी मुहिम में सफलता पाई है। इसका प्रमाण है कि 23 जून की बैठक में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस जैसे एक-दूसरे से टकराने वाले दल एक साथ शामिल होंगे।
त्यागी ने कहा कि विपक्ष के तमाम नेता ये मानते हैं कि मौजूदा केंद्र सरकार ईडी, सीबीआई जैसी संवैधानिक संस्थाओं का राजनीतिक फायदे में इस्तेमाल कर रही हैं। भारत का संविधान तथा लोकतंत्र आज खतरे में है। देश का इतिहास बदलने का कुचक्र चल रहा है। ऐसे में नीतीश का ‘वन अगेंस्ट वन’ का फार्मूला ही एकमात्र भाजपा को सत्ताच्यूत करने का माध्यम बनेगा और इस पर 450 सीटों पर अमल हुआ तो नतीजे चौंकाने वाले आयेंगे।
उन्होंने कहा कि इसी के तहत नवीन पटनायक की बीजू जनता दल, सुखबीर सिंह बादल की अकाली दल, जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस, के चंद्रशेखर राव की टीआरएस को इस अभी अलग रखा गया है। हालांकि लोकसभा चुनाव में अपने प्रभाव की सीटों पर अगर ये भाजपा को हराते हैं तो हमें इनके साथ से भी परहेज नहीं होगा।
Be First to Comment