समस्तीपुर: समस्तीपुर के सीजेएम को जा’न से मा’रने की ध’मकी मिली है। शालिग्राम कनौजिया नामक शख्स ने पत्र भेजकर सीजेएम को ह’त्या की धम’की दी है। जज को ध’मकी मिलने की बात से हड़’कंप मच गया है। सीजेएम ऑफिस के जीआर क्लर्क राजीव कुमार के बयान पर नगर थाने में केस दर्ज कराया गया है।
आ’रोपी शालिग्राम कनौजिया ने पत्र में लिखा है कि, “गरीब कब तक तारीख पर तारीख दौड़ेगा, न्याय की कुर्सी पर बैठकर जो न्याय न करें और बैक डोर से रिश्वत ले उसे इस दुनिया में जीने का कोई अधिकार नहीं है, मैं तुझे जा’न से मा’र दुंगा, तू मरेगा जरूरी”। 15 जून को धम’की भरा पत्र डाक के माध्यम से समस्तीपुर कोर्ट को मिला है। जिसके बाद कोर्ट से लेकर पुलिस महंकमे तक हड़कंप मचा हुआ है।
इस मामले को लेकर सीजेएम कोर्ट के जीआर कलर्क राजीव कुमार के बयान पर नगर थाने में केस दर्ज कराया गया है। अंगारघाट थाना क्षेत्र के चैता दक्षिणी पंचायत के रहने वाले रामाशीष दास के बेटे शालीग्राम कनौजिया को आ’रोपित किया गया है। बताया जा रहा है कि ध’मकी भरा पत्र केरल के एर्नाकुलम से आया है। शुरुआती जांच में पुलिस ने पाया है कि पत्र लिखने वाला व्यक्ति विक्षिप्त है और वह पहले भी कई लोगों को धम’की दे चुका है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है।
Be First to Comment