पटना: लंबी प्रतीक्षा के बाद सोमवार की सुबह पटना -रांची के बीच पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का पहला ट्रायल रन संपन्न हुआ। आधुनिक सुविधाओं से लैश सेमी हाई स्पीड ट्रेन सुबह 7 बजकर 32 मिनट पर अप लाइन से जहानाबाद के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची और एक मिनट के ठहराव के बाद गया की ओर प्रस्थान कर गई। यह ट्रेन पटना से पूर्वाहन 6:55 बजे खुली थी और फर्स्ट ट्रायल रन के दौरान 37 मिनट के अंतराल में 7:32 बजे जहानाबाद पहुंची। एक मिनट के बाद 7:33 बजे यह ट्रेन गया, कोडरमा होते रांची के लिए प्रस्थान कर गई।

ट्रेन के साथ महिलाएं एवं पुरुषों ने ली सेल्फी
वंदे भारत ट्रेन को जहानाबाद स्टेशन पर देखने के लिए लोगों में ललक तो थी हीं, साथ ही ट्रेन के साथ सेल्फी लेने वाले लोगों की भारी तादाद दी। सेमी हाई स्पीड ट्रेन सुबह जब प्लेटफार्म नंबर एक पर आई तो चल रही ट्रेन के साथ लोगों ने सेल्फी ली। एक मिनट तक ट्रेन का ठहराव हुआ। उस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुषों में सेल्फी लेने की होड़ मची रही।
सुरक्षा को लेकर चौकस रही रेल पुलिस
ट्रायल रन को लेकर जहानाबाद स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर सुरक्षा के प्रबंध किए गए थे। प्लेटफार्म पर लोकल यात्रियों के अलावा बड़ी संख्या में शहर के विभिन्न स्थानों से भी लोग पहुंचे थे। कोई अप्रिय घटना नहीं हो, इस वजह से आरपीएफ इंस्पेक्टर आर. के. यादव, रेल थानाध्यक्ष मोनू कुमार राजा व अन्य कई पुलिसकर्मी पूरे प्लेटफार्म पर चौकसी बरत रहे थे। ट्रेन के प्रवेश करते हीं अधिकारी लोगों को दूरी बनाकर रहने की सलाह दे रहे थे। कई लोग प्लेटफॉर्म नंबर एक से पश्चिम रेलवे ट्रैक की ओर भी खड़े होकर सेल्फी लेने में लीन थे।
Be First to Comment