भागलपुर: बिहार के भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में एक 16 साल के किशोर की मौ’त स्विमिंग पूल में डूब’ने से हो गयी. बताया जा रहा है कि किशोर अपने दोस्तों के साथ स्विमिंग के लिए आया था. सारिक छह दोस्तों संग तैराकी करने स्विमिंग पूल में उतरा था. लेकिन उतरने के 10 मिनट के अंदर ही वह डू’ब गया. वह तैरना नहीं जानता था.
मृ’तक की पहचान 10 वीं के छात्र मोहम्मद शारिक के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार नाथनगर के सात दोस्त मिल कर सैंडिस कंपाउंड घूमने गए थे. वही सभी तैरने के लिए स्विमिंग पूल में उतरे. लेकिन थोड़ी देर बाद ही शारिक को डू’बने लगा जिसे डू’बता देख एक व्यक्ति पूल में कूदा और आनन-फानन में बाहर निकालकर उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृ’त घोषित कर दिया गया. जिसके बाद आरो’प व्यवस्थापक पर लगे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार जिस समय वह स्विमिंग पूल में डूब रहा था, उस समय बाकी के दोस्त उसके पास ही खड़े थे लेकिन कोई भी उसे डूबते हुए नहीं देख पाया. फिर वहां मौजूद एक व्यक्ति की उस पर नजर पड़ी, जिसने उसे कूद कर उसे स्विमिंग पूल से बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि वो व्यक्ति ट्रेनर ही था. वह उसे निकाल कर फौरन शारिक का पेट दबा कर पानी निकालने की कोशिश की. लेकिन उसे होश नहीं आया. जिसके बाद उसे तुरंत JLNMCH हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Be First to Comment