Press "Enter" to skip to content

मलमास मेला में पीने को शुद्ध गंगाजल, ठहरने को टेंट सिटी, सीएम नीतीश ने दिए ये निर्देश

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मलमास मेले के दौरान गंगाजल को पेयजल के रूप में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि मेला परिसर में कुछ निश्चित स्थानों पर श्रद्धालुओं के लिए पेय गंगाजल उपलब्ध कराएं। उन स्थानों पर यह अवश्य अंकित कराएं कि गंगाजल आपूर्ति योजना के माध्यम से पीने के लिए यह गंगाजल उपलब्ध कराया गया है। इसे बेवजह बर्बाद न करें। इसके पहले मुख्यमंत्री ने राजगीर में 18 जुलाई से शुरू होने वाले मलमास (पुरुषोत्तम मास) मेले की तैयारियों का जायजा लिया। इस क्रम में उन्होंने वैतरणी धाम घाट ब्रह्म कुंड, सरस्वती कुंड का जीर्णोद्धार, पांडू पोखर, व्यास कुंड आदि का भी निरीक्षण किया।

मलमास मेलाः  पीने को शुद्ध गंगाजल,ठहरने को टेंट सिटी, CM नीतीश ने दिए ये निर्देश; कैसे बुक करें टेंट?

मुख्यमंत्री ने कहा कि वैतरणी धाम घाट पर श्रद्धालु काफी संख्या में पहुंचते हैं। यह महत्वपूर्ण स्थल है। यहां वैतरणी धाम में स्वच्छ जल के साथ-साथ घाट की साफ-सफाई का प्रबंध बेहतर रखें। ब्रह्म कुंड और पांडू पोखर के बीच खाली पड़े हिस्से को विकसित करने का मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया, जिससे यहां आने वाले लोग उपनयन संस्कार एवं अनुष्ठान कर सकें।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि ब्रह्म कुंड के पास स्थित सरस्वती कुंड से पानी का बहाव बेहतर ढंग से हो, इसका पुख्ता प्रबंध रखें। बरसात के मौसम में मेले का आयोजन होने से इस बार की स्थिति भिन्न है। इसे ध्यान में रखते हुए हर प्रकार से पुख्ता इंतजाम रखें। सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता प्रबंध रखें, ताकि कोई चाहकर भी गड़बड़ी न कर सके। प्रशिक्षित पुलिस बलों की मुस्तैदी मेला परिसर में रखें।

ऑनलाइन टेंट सिटी बुक कर सकेंगे श्रद्धालु 

पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने सरस्वती नदी एवं वैतरणी घाट का जीर्णोद्धार 20 जून तक पूरा कर लिया जायेगा। मलमास मेला के वेबसाइट एवं मोबाइल एप्लिकेशन की व्यवस्था भी की गई है, ताकि यहां आने वाले श्रद्धालु ऑनलाइन टेंट सिटी बुक कर सकें और यहां की तैयारियों के संबंध में जानकारी ले सकें।श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए टेंट सिटी, शौचालय, स्नानागार, स्वास्थ्य कैंप, यात्री शेड, कचरा प्रबंधन, चेंजिंग रूम, पेयजल, साफ-सफाई, फॉगिंग, अस्थाई अस्पताल, सीसीटीवी कैमरा, अस्थायी थाना, अग्निशमन, स्नान कुंड के निकट प्रतीक्षा गृह, भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *