सीतामढ़ीः जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू से एक युवती ने दो करोड़ रुपये की रं’गदारी मांगी है। युवती ने रुपये नहीं देने पर वीडियो और फोटो वायरल करने की ध’मकी दी है. इस धम’की भरे कॉल आने के बाद सांसद ने पटना के शास्त्री नगर थाना में मामला दर्ज करवाया है. दिए गए आवेदन में बताया गया है कि सासंद को तीन अलग-अलग नंबरों से कॉल कर धम’की दी जा रही है. धम’की देने वालों में युवती के अलावा कई अन्य लोग भी शामिल हैं।
सासंद ने बताया कि रं’गदारी की मांग करने वालों ने कहा है कि अगर वे रुपये नहीं देंगे तो उनके वीडियो और फोटो को इंटरनेट और परिवार वालों के बीच वायरल कर दिया जाएगा. हालांकि सूत्रों का कहना है कि ये फोटो और वीडियो एडिट किए गए हैं. सांसद सुनील कुमार पिंटू के सोशल मीडिया अकाउंट से उनकी तस्वीर ली गई है. इसके पीछे साइबर अप’राधियों का हाथ लगता है.
वहीं मामला दर्ज होने के बाद शास्त्री नगर थाना पुलिस ने केस की तफ्तीश शुरू कर दी है. उन सभी कॉल की जांच की जा रही है, जिससे एमपी को धम’की भरे कॉल आए हैं. पुलिस ने सभी नंबरों का टावर लोकेशन निकाला है. सूत्रों का कहना है कि जिन नंबरों से सांसद को ध’मकी दी गई, वे सभी बिहार के बाहर के हैं. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया में यह काम साइबर अपरा’धियों का है. हालांकि पुलिस का ये भी कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही खुलासा हो पाएगा।
आपको बता दें कि इससे पहले 2022 में भी सीतामढ़ी सांसद सुनील कुमार पिंटू के साथ साइबर ठ’गी का मामला हुआ था. जब ठ’गों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के नाम से सांसद के वॉट्सअप पर मैसेज कर एक लाख रुपये की मांग की थी. जिसके बाद सांसद ने लोकसभा स्पीकर कार्यालय को घट’ना की जानकारी दी, तब जांच में पूरे मामले का खुलासा हुआ और साइबर ठ’गी की बात सामने आई.
Be First to Comment