गोपालगंज: बिहार में भी अपरा’धियों के घरों पर बुल्डोजर चलने लगा है. बताया जा रहा है कि कल तक गोपालगंज दियारे में जिस मनीष कुशवाहा नाम सुन कर लोग थर्रा जाते थे, उसके घर की ओर गांव के लोग भी आंख उठाकर देखने तक की हिम्मत नहीं जुटा पाते थे. आज जब उसके घर पर पुलिस ने जब कुर्की की कार्रवाई की, तो लोग तमाशा देख रहे थे. कानून का खौफ पैदा करने के लिए खुद पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात, एसडीपीओ प्रांजल, विशंभरपुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, एसआइ विनीत विनायक, एएसआइ सुरेश कुमार व पुलिस टीम के साथ पहुंचकर मनीष के घर की कुर्की की कार्रवाई शुरू हुई.
जिले के टॉप टेन अपरा’धियों की सूची में शामिल फ’रार कुख्यात मनीष कुशवाहा जादोपुर थाने के निरंजना गांव स्थित घर पर यह कार्रवाई की गयीृ. मनीष पर ह’त्या, लू’ट, रंगदा’री, फा’यरिंग समेत कई आपरा’धिक मामले दर्ज हैं. पुलिस कप्तान की मौजूदगी में चार घंटे तक चली कुर्की की कार्रवाई में पहली बार किसी अप’राधी पर विधिवत कार्रवाई हुई. चौखट-दरवाजे से लेकर उसके घर की संपत्ति को कुर्क किया गया. लोगों में कानून के प्रति भरोसा भी बढ़ा है. पुलिस कप्तान ने मौजूद लोगों को भरोसा दिलाया कि जल्दी ही मनीष को पुलिस गिर’फ्तार कर लेगी।
शहर के कमला राय कॉलेज के पीछे एक महिला कांति देवी के मकान में मनीष ने शरण ले रखी थी. पुलिस के मुताबिक, यहां अप’राध की योजना बनती थी. सात सितंबर 2020 की देर शाम महिला के घर में छिपे होने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गये लोगों को देख पप्पू कुशवाहा के साथ कुख्यात मनीष कुशवाहा ने फा’यरिंग कर दी, जिससे लोगों का आक्रोश बढ़ गया और पीछा शुरू कर दिया. मनीष भाग निकला, लेकिन पप्पू कुशवाहा को दौड़ाकर दबोच लिया गया. लोगों ने कुख्यात को अर्धनग्न करने के बाद दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. पुलिस ने बाद में पहुंचकर कुख्यात को हिरासत में लेकर उसकी जान बचा दी. उसके बाद मनीष को आज तक पुलिस ढूंढ़ नहीं पायी।
कु’ख्यात मनीष व पप्पू की जोड़ी आतंक का पर्याय बन गयी थी. बम सप्लाइ करने और रंग’दारी व लू’ट के लिए ह’मला करते थे. विशंभरपुर थाने के सिपाया में डॉक्टर रामेश्वर प्रसाद, पकौड़ी लाल से 20-20 लाख की रं’गदारी के लिए खुद के बनाये हुए ब’म से हम’ला किया गया था, जिसमें पुलिस ने कुछ ब’म भी बरामद किये थे।
Be First to Comment