नालंदा: बिहार में करीब 7 साल से पूर्ण शरा’बबंदी लागू है इसके बावजूद लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस की सख्ती के बाद भी पीने वाले लोग किसी तरह शराब पी रहे हैं। शरा’बबंदी की पोल खोलती एक तस्वीर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा से सामने आई है। जहां श’राब के न’शे में धु’त सड़क पर पड़े व्यक्ति को लेकर लोग ठेले पर लादकर अस्पताल पहुंचे जिसके बाद उसका इलाज कराया गया।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में एक बार फिर शरा’बबंदी की पोल खुलती नजर आई। वैसे तोआए दिन सड़क किनारे शरा’ब के न’शे में धुत लोग गिरे रहते हैं और सूचना मिलने पर पुलिस उसे अस्पताल पहुंचाती है। आज भी कुछ ऐसा ही हुआ दरअसल बिहार थाना क्षेत्र के राम लखन सिंह यादव कॉलेज के पास श’राब के न’शे में एक शख्स सड़क किनारे गिरा हुआ था। जिसकी सूचना 112 नंबर पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि युवक न’शे में टल्ली है।
जिसके बाद जैसे ही एक ठेले पर उसे रखा वह उतरने की कोशिश करने लगा। जिसके बाद उसके हाथ-पैर को बांध दिया गया फिर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लाया गया। सदर अस्पताल आने के बाद भी नशेड़ी ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया। काफी मशक्कत के बाद उसे अस्पताल के गार्ड ने काबू किया और इमरजेंसी वार्ड में उसे भर्ती कराया। जहां नशेड़ी का फिलहाल इलाज चल रहा है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। बिहारशरीफ सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाए गये इस श’राबी की हालत देख हर कोई हैरान रह गया। लोगों के बीच यह चर्चा होने लगी कि क्या यही श’राबबंदी है?
Be First to Comment