Press "Enter" to skip to content

नवादा में छा’पेमारी करने जा रही पुलिस की गाड़ी और ट्रक में जोरदार भि’ड़ंत, 7 पुलिसकर्मी घा’यल

नवादा: नवादा में सड़क दुर्घट’ना में 7 पुलिसकर्मी गं’भीर रूप से ‘घायल हो गए हैं जिसमें एक की हालत गं’भीर बताई गई है. गंभीर रूप से घा’यल पुलिसकर्मी को पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है। अकबरपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर मोड़ के समीप छापामारी करने जा रही पुलिस गाड़ी को ट्रक ने जोरदार ट’क्कर मा’र दी।

Nawada Road Accident clash between police car and truck 7 policemen injured SP reach hospital bihar news ann Nawada News: छापेमारी करने जा रही पुलिस की गाड़ी और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, 7 पुलिसकर्मी घायल

इस हा’दसे में 7 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घा’यल हो गए. हा’दसे की जानकारी मिलते ही नवादा के एसपी अंबरीष राहुल ने सदर अस्पताल पहुंचकर सभी घा’यलों से मुलाकात की है और इनके बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर से बातचीत की. इस मौके पर सिविल सर्जन भी उपस्थित थे. एसपी ने घाय’ल पुलिसकर्मियों के इलाज की बात करते हुए कहा कि सभी लोगों की बेहतर इलाज हो किसी भी चीज में कमी हो तो वे इसके लिए उनसे सीधा संपर्क कर सकते हैं. बता दें कि एक की हालत गंभी’र देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है।

घा’यलों में 2 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. बताया जाता है कि देर रात अकबरपुर की पुलिस छापामारी करने रजौली जा रही थी. उसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने जीप में जो’रदार ट’क्कर मा’र दी. जिसमें सात पुलिसकर्मी गं’भीर रूप से घा’यल हो गए. सभी घा’यलों को नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां एक पुलिसकर्मी रवीश कुमार की हाल’त गं’भीर देखते हुए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया गया है. बहरहाल एसपी घाय’ल पुलिसकर्मियों के इलाज पर नजर रख रहे हैं.

 

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »
More from NAWADAMore posts in NAWADA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *