Press "Enter" to skip to content

अचानक से ट्रेन इंजन में फंस गया बादशाह, रुकी मिथिला एक्सप्रेस; ढाई घंटे रेल सेवा रही बाधित

झाझा: बिहार में 100 km /h की रफ्तार से भागने वाली ट्रेन पर अचानक से ब्रेक लग गया। सबसे रोचक है रफ़्तार पर ब्रेक लगने के पीछे की वजह। यह घट’ना पटना-हावड़ा मेन लाइन के सिमुलतला के पास हुई।

दरअसल, पटना-हावड़ा मेन लाइन पर दो घंटा 40 मिनट तक रेल सेवा अचनाक से बाधित कर दी। झाझा स्टेशन से खुलने के बाद सिमुलतला जंगल पार कर रही मिथिला एक्सप्रेस को अचानक से रोकना पड़ा। इसके पीछे की वजह महज एक उल्लू बताया जा रहा है। झाझा के बाद सीधे जसीडीह में स्टॉपेज होने के कारण ट्रेन पूरी गति में थी। तभी एक उल्लू ट्रेन से टकराया और इंजन के पेंटो में फंस गया। जसिके बाद ड्राइवर को अचानक से ब्रेक लगाना पड़ गया। इस घट’ना की चर्चा हर तरफ हो रही है।

बताया जा रहा है कि, उल्लू के ट्रेन से फंसने की वजह से इसे लगभग दो घंटे तक ट्रेन खड़ी रही। वहीं, नक्सल प्रभावित सिमुलतला स्टेशन पर ट्रेन खड़ी होते ही यात्रियों में तरह-तरह की आशंका घर बनाने लगी। ट्रेन के हर डिब्बे में खामोशी छा गई। कुछ समय के बाद एक डिब्बे का आधा दरवाजा धीरे से खुला, ताका-झांकी के बाद कुछ यात्री उतरे।

इधर, इंजन में उल्लू फंसने की बात जानकर यात्रियों को राहत मिली। यात्री इंजन के करीब पहुंचकर फंसे हुए उल्लू को देखने की कोशिश कर रहे थे लेकिन अंधेरा होने के कारण उल्लू साफ नजर नहीं आ रहा था। बाद में जसीडीह से रेल टेक्नीशियन पहुंचे और बिजली पावर फंसे हुए उल्लू को इंजन के पेंटो से निकालने में जुट गए। लगभग एक घंटे का समय पक्षी को निकालने में लगा।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *