Press "Enter" to skip to content

रोहतास के डीएम साहब को मिल गई मोहब्बत, अधीनस्थ ऑफिसर के साथ लिए सात फेरे…..

बिहार में रोहतास के चर्चित डीएम धर्मेंद्र कुमार फिर परिणय सूत्र में बंध गए हैं. उन्होंने अपने ही अधीनस्थ रही डिप्टी कलेक्टर अनु पांडे से दूसरी शादी कर ली है। नवंबर 2018 में डीएम धर्मेंद्र कुमार की अपनी पहली पत्नी वत्सला सिंह से विवाद हो गया था. मामला महिला आयोग और पटना के फैमिली कोर्ट तक पहुंचा था. जिसके बाद दोनों के बीच तलाक हुआ और उसके 4 साल के बाद धर्मेंद्र कुमार ने दूसरी शादी कर ली है. बिहार कैडर के वर्ष 2013 बैच के आईएएस अधिकारी धर्मेंद्र कुमार नालंदा जिला के रहने वाले हैं. इनकी पहली शादी वत्सला सिंह से 11 मार्च 2015 को हुई थी लेकिन शादी के 2 साल के बाद ही विवाद शुरू हो गया।

Bihar Rohtas DM Dharmendra Kumar Story Like Tina Dabi Second Marriage With  Female Officer Anu Pandey Ann | Bihar: रोहतास के DM की टीना डाबी जैसी  कहानी, महिला अधिकारी से हुआ प्यार,

बताया जाता है कि उनकी पहली शादी के बाद जब उनकी पोस्टिंग जमुई के डीएम के रूप में हुई तो उनकी पत्नी वत्सला सिंह अपनी मां पूजा सिंह के साथ दांपत्य के विवाद में डीएम आवास के सामने धरना पर बैठ गई थी. एक स्थानीय विधायक के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ था. उसके कुछ ही दिनों के बाद वर्ष 2021 में धर्मेंद्र कुमार की पोस्टिंग सासाराम के जिला अधिकारी के रूप में हो गई. उधर सासाराम के समाहरणालय में डिप्टी कलेक्टर के रूप में पदस्थापित अनु से उनकी मुलाकात हुई. बताया जा रहा है कि उसी दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगी. लगभग 2 साल तक अनु ने रोहतास में ही अपना प्रशिक्षण पूरा किया. कई विभागों के पदों पर भी रहीं. उस दौरान भी दोनों की नजदीकियों की चर्चा समाहरणालय से बाहर तक होने लगी थी।

रोहतास के डीएम धर्मेंद्र कुमार की शादी

बताया जा रहा है कि मूल रूप से बक्सर की रहने वाली अनु पांडे की पहली पोस्टिंग सासाराम में हुई थी. जिस दौरान उनको प्रशिक्षित करने की जवाबदेही सासाराम सदर के तत्कालिक एसडीएम राजकुमार गुप्ता को दी गयी थी. इस दौरान अनु पांडे ने के कार्यशैली ने सभी को प्रभावित किया था. उनकी मेहनत और लगन को देखते हुए जल्दी उनकी पोस्टिंग समाहरणालय में हो गई। बता दें कि उस दौरान अनु कुमारी को आर्म्स मजिस्ट्रेट के अलावे कई विभागों का प्रभार भी सौंपा गया था. समाहरणालय के गलियारे में डीएम साहब तथा डिप्टी कलेक्टर साहिबा के नजदीकियों के चर्चे होने लगी थी।

बता दें कि कभी फिल्म शोले की तरह नल जल योजना के टंकी के निरीक्षण के दौरान डीएम धर्मेंद्र कुमार ने जिले के विभिन्न पंचायतों में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम भी चलाया है. इस दौरान भी अनु कुमारी पांडे उनके हर अभियान में सहयोग करती रही. इस दौरान संझौली में एक नल जल योजना की जांच के दौरान डीएम धर्मेंद्र कुमार हिंदी के चर्चित फिल्म शोले की तरह पानी की टंकी पर चढ़ गए थे जिसकी पूरी मीडिया में जमकर चर्चा हुई थी, बताया जा रहा है कि इसी दौरान डीएम की डिप्टी कलेक्टर से नजदीकियां बढ़ने लगी जो अब शादी में परिणित हो गई।

वहीं जब कुछ माह पूर्व अनु कुमारी का स्थानांतरण पटना में किसी विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी के रूप में हो गई लेकिन इसी बीच यह चर्चा हुई कि डीएम धर्मेंद्र कुमार फिर से परिणय सूत्र में बंधने वाले हैं. हांलाकि 8 मार्च की रात जब सोशल मीडिया पर डीएम धर्मेंद्र कुमार की अनु पांडे के साथ शादी की तस्वीरें वायरल होने लगी तो लोगों को समझ में आया कि पहले से सासाराम में डीएम धर्मेंद्र कुमार तथा डिप्टी कलेक्टर अनु कुमारी पांडे को लेकर जो चर्चा थी. वह सही निकली नवविवाहित जोड़े की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और लोग दोनों को बधाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि सासाराम के उनके 24 बेहद करीबी लोग ही झारखंड में शादी में शरीक हो सके. फिलहाल डीएम धर्मेंद्र कुमार 13 मई तक अवकाश पर हैं तथा 20 मई के बाद वह भारतीय प्रशासनिक सेवा के विशेष प्रशिक्षण के लिए देहरादून चले जाएंगे।

 

Share This Article
More from ROHTASMore posts in ROHTAS »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *