Press "Enter" to skip to content

सूरत की महिला को म’रने पर मजबूर करने वालों को पुलिस ने बिहार से दबोचा, अश्ली’ल फोटो दिखाकर करते रहे ब्लै’कमेल

बिहार: सूरत में करीब डेढ़ महीने पहले एक महिला प्रोफेसर ने ट्रेन के आगे कू’दकर आत्मह’त्या कर ली थी. मामला अ’श्लील फोटो वायरल करने की धम’की देकर ब्लैकमेल करने और रुपए ऐंठने का था. इस केस में अब गुजरात की सूरत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है और मृ’तका को ब्लैकमेल करने और सुसा’इड के लिए उकसाने वाले तीन आरो’पित युवकों को गिर’फ्तार कर लिया है. तीनों युवक बिहार के रहने वाले हैं।

Surat : महिला को मरने पर मजबूर करने वाले को पुलिस ने वेश बदलकर बिहार में  दबोचा - Surat Darpan

सूरत के जहांगीरपुरा में रहने वाली एक महिला असिस्टेंट प्रोफेसर ने ट्रेन के आगे कू’दकरअपनी जा’न दे दी थी. महिला साइबर ठ’गों के जाल में फंस गयी थी और लगातार ब्लैकमेलिंग की घट’ना से परेशान थी. खुदकु’शी से एक दिन पहले मृ’तका ने अपनी छोटी बहन को बताया था कि उसके फोन को किसी ने हैक कर लिया और उसके बाद कुछ आपत्तिजनक फोटो दिखाकर उससे पैसों की डिमांड करता है. जिससे वो परेशान है. 23 हजार रुपए अभी तक उससे ऐंठे जा चुके थे.

Share This Article
More from GUJARATMore posts in GUJARAT »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *