बेगूसराय: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के पहली बार बेगूसराय पहुंचने पर एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने बिहार का मुख्यमंत्री कैसा हो, सम्राट चौधरी जैसा हो के नारे भी लगवा दिए। उन्होने कहा कि बिहार में परिवर्तन की लड़ाई है, बिहार में योगी जैसा मुख्यमंत्री चाहिए। जो सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर काम करे। इस दौरान गिरिराज सिंह ने कहा कि वीरपुर में अनुसूचित जाति की जमीन पर कब्रिस्तान बनाने की साजिश हो रही है। इसे सफल नहीं होने दिया जाएगा। बिहार सरकार तुष्टीकरण की नीति पर काम करती है। उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जब मंदिर से लाउडस्पीकर हटता है तो मस्जिद से भी हटता है, बिहार में भी ऐसी ही सरकार चाहिए।
जेडीयू जीरो पर आउट होगी- सम्राट चौधरी
वहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि जदयू सिद्धांतविहीन पार्टी है। 2025 के विधानसभा चुनाव में यह पार्टी शून्य पर आउट हो जाएगी। बिहार में बीजेपी के सामने विपक्ष के तौर पर राजद है। 2025 में बीजेपी को शासन का नेतृत्व मिला तो बिहार श्रेष्ठ राज्य बनेगा। बेगूसराय में दिनकर यूनिवर्सिटी खुलेगी। बेगूसराय समेत अन्य जिलो में हवाई अड़डे का निर्माण होगा। बिहार में शरा’बबंदी फेल है।
अपरा’धियों को जेल से छोड़ा जा रहा- सम्राट चौधरी
उन्होंने कहा कि बिहार में विपक्ष जाति उन्माद फैलाकर राजनीति करना चाहती है। आरक्षण के नाम पर बीजेपी को बदनाम किया जा रहा है। सच्चाई यह है कि जब मंडल कमीशन की सिफारिश लागू हुई तो उस समय केंद्र में बीपी सिंह सरकार को बीजेपी का समर्थन मिला हुआ था। बिहार में जब बीजेपी के समर्थन से एनडीए की सरकार बनी तो अति पिछड़ों को आरक्षण दिया गया। इसके बाद मोदी सरकार में गरीब सवर्णों को आरक्षण दिया गया। अपरा’धियों से कोई समझौता नहीं होगा सम्राट चौधरी ने आनंदमोहन का नाम लिये बिना बिहार सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अपराधियों को जेल से छोड़ा जा रहा है। बिहार में बीजेपी की सरकार बनी तो अपरा’धियों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा। उनसे कोई समझौता नहीं किया जाएगा। ‘सांप्रदायिक हिंसा में BJP के लोगों को फंसाया गया’
सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार को घेरते हुए कहा कि रामनवमी जुलूस में सांप्रदायिक हिंसा में जानबूझकर बीजेपी के लोगों को फंसाया जा रहा है। शरा’बबंदी पर सरकार की आलोचना की। राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि विदेशी ताकतों की शह पर मोदी सरकार की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। सभा को विधान पार्षद सर्वेश कुमार, विधायक सुरेंद्र मेहता, कुंदन कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, पूर्व विधान पार्षद रजनीश कुमार, अनीता राय आदि ने भी विचार रखे।
लड्डू और सिक्कों से सम्राट चौधरी को तौला
वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नीरज कुमार शर्मा के नेतृत्व में हरहरमहादेव चौक पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को को लड्डुओं से तौला गया। वहीं दिनकर भवन पहुंचने पर बीजेपी नेता नवीन कुमार के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष को सिक्के से तौला गया। तौल से प्राप्त राशि को प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी कोष में दान कर दिया। कपस्या चौक पर विधायक कुंदन कुमार ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शहर में साइकिल जुलूस निकालकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। जिसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी मौजूद रहे।
Be First to Comment