पटना: हेलमेट नहीं पहनने पर गो’ली मा’र देने की आ’रोपी बिहार पुलिस पर अब फरियादियों को आ’तंकवादी बनाने की धम’की देने का आ’रोप लग रहा है. सोशल मीडिया पर बिहार के जमुई के झाझा थाने का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमें थानेदार राजेश शरण गुस्से में फरियादियों को कह रहे हैं कि वह उन्हें एक सेकंड में टेरे’रिस्ट बना देंगे. टेर’रिस्ट बनाना तो उन लोगों का काम है. इसके बाद जब फरियादी थानेदार से कहता है कि आप किस तरह से बात कर रहे हैं तो थानेदार गुस्से में आग बबूला हो जाते हैं और कहते हैं तुम्हारा काल मंडरा रहा है. तुम होश में है कि नहीं रे…..
दरअसल एक विद्यालय की कथित पड़ताल करने दो यूट्यूबर पहुंचे थे. इस दौरान वहां मौजूद युवकों ने उनसे आइडी की मांग की जिसके बाद यूट्यूबर से उनका विवाद हो गया. तब यूट्यूबर ने इसकी शिकायत थाने में कर दी. शिकायत में यूट्यूबर ने आरोप लगाया कि युवक ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया।
शिकायत मिलने के बाद थानेदार ने युवक को थाने पर तलब किया था लेकिन युवक तीन दिन के बाद वहां पहुंचा. देर पहुंचने को लेकर युवक वीडियो में कह रहा है कि उसके खेत में गेंहू पड़ा हुआ था तो वह थाने कैसे आता. चूकि वायरल वीडियो शुरुआत से नहीं है इसलिए ये नहीं कहा जा सकता है कि युवकों के थाने पहुंचने पर क्या हुआ. वीडियो में थानेदार यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि यह युवक जब थाने में उनके सामने इस तरह इडिएट की तरह बात कर रहा है तो वहां किस तरह बात करता होगा. इसके बाद जवाब में दूसरी तरफ से कुछ कहा जाता है जो स्पष्ट नहीं है. तब थानेदार कहते हैं कि वह एक सेकेंड में टेरे’रिस्ट बना सकते हैं यह तो उनका काम है.
इसपर फरियादी ने कुछ कहा तो थानेदार गुस्से में कुर्सी से उठ जाते हैं और कहते हैं तुम्हारा काल मंडरा रहा है, तुम होश में नहीं हो. मामला सामने आने के बाद जमुई जिला एसपी की तरफ से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया है कि कुछ दिन पहले किसी स्कूल के मामले को लेकर पत्रकारस स्कूल शिक्षक और झाझा थानाध्यक्ष के बीच बहस होने की बात सामने आई है. मामले में जुमई पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा को जांच के आदेश दिए हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Be First to Comment