अररिया: अररिया जिला में पदस्थापित दारोगा उमेश कुमार झा के झंझारपुर आरएस ओपी के अदलपुर स्थित आवास को अपरा’धियों ने फिर से अपना निशाना बनाया। रविवार की रात बंद आवास में घुसकर अपरा’धियों ने अलमीरा, गोदरेज बगैरह तोड़कर सारा कीमती सामान समेट ले गए। चो’री की वा’रदात की जानकारी दारोगा व उनके परिजन को अगले दिन उस वक्त हुई, जब वे लोग अपने आवास पर पहुंचे। गृहस्वामी के मुताबिक अप’राधी करीब एक से डेढ़ लाख की जेवरात व अन्य कीमती सामान ले गया है। दारोगा व उनकी पत्नी अपने मूल निवास कैथीनिया में थे। वहां जनेऊ संस्कार कार्यक्रम चल रहा है। सोमवार को दिन में वे लोग पहुंचे तो आवास के सारे ताले टूटे पड़े थे। घर के अंदर सामान बिखरा हुआ था। अलमीरा तथा गोदरेज भी टूटा हुआ था।
दारोगा के बड़े भाई रमेश कुमार झा ने बताया कि मंगलसूत्र व सोना चांदी के जेवर के अलावा एक एलईडी टीवी, सीसीटीवी कैमरा तोड़कर अप’राधी ले गया है। इस घ’टना की जानकारी तत्काल झंझारपुर आरएस ओपी पुलिस के साथ ही एसडीपीओ आशीष आनन्द को दी गई। घट’नास्थल पर पुलिस के अधिकारी दल बल के साथ पहुंचे। घर के हालात का अवलोकन किया तथा घ’टना की जांच शुरू कर दी। एसडीपीओ आशीष आनन्द ने बताया कि घ’टना की छानबीन चल रही है। अपरा’धियों की तलाश में पुलिस जुट गई है।
दारोगा के घर में दूसरी बार चो’री से भयभीत है आमजन
बार बार एक पुलिस अधिकारी के घर में हो रही डकै’ती व चो’री की घ’टनाएं से अदलपुर ही नहीं पूरा झंझारपुर सकते में है। आमलोग कहते हैं कि जब एक दारोगा के घर में अपरा’धी बार बार अपरा’धिक घ’टनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहा तो वे लोग कहां तक सुरक्षित रह पाएंगे। दारोगा के इस आवास में ही नहीं डकै’ती की घट’ना के कुछ ही महीना पहले कैथीनिया के पैतृक निवास में भी चो’री की ‘घ’टना को अंजाम दिया गया था।
2022 में दारोगा के आवास में हुई थी डकै’ती
पिछले वर्ष 29 मई को दरोगा उमेश कुमार झा के इसी आवास पर अपरा’धियों ने तांडव मचाया था। उस वक्त दरोगा की पत्नी व एक बच्ची अकेली थी। अपरा’धियों ने पि’स्टल तथा धा’रदार हथि’यार दिखाकर 20 हजार नकद व करीब 10 लाख के जेवरात व अन्य कीमती सामान लेकर चलता बना था। घ’टना का भी अब तक खुलासा नहीं हो पाया है।
दारोगा अररिया थाने में है पदस्थापित
दारोगा उमेश कुमार झा झंझारपुर आरएस ओपी के ही कैथीनिया गांव के रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के पुत्र हैं। वे सब इंस्पेक्टर हैं और फिलहाल अररिया थाना में छोटा दरोगा के रूप में पदस्थापित हैं। उनकी पत्नी झंझारपुर के एक सरकारी स्कूल में टीचर हैं। अदलपुर में घर बना रखा है और उनकी पत्नी व एक बच्ची यहां रहती हैं। दारोगा पत्नी व बच्ची के साथ रविवार को दिन में ही कैथीनिया में घर पर चल रहे जनेऊ संस्कार कार्यक्रम में भाग लेने आए थे तथा रात में कैथीनिया में ही रहे। अदलपुर के आवास के मेन गेट से लेकर अंदर के सभी कमरों में ताला लगा था।
Be First to Comment