Press "Enter" to skip to content

ATM मशीन का’टकर लाखों रुपए लू’ट ले गए बद’माश, थाने में सोते रह गए बिहार पुलिस के जवान

छपरा: बद’माशों ने लू’ट की बड़ी वा’रदात को अंजाम दिया है। थाने से महज कुछ कदम की दूरी पर स्थित एसबीआई के एटीएम मशीन को गैस कटर की मदद से का’टकर बद’माश उसमें रखे लाखों रुपए लू’टकर फ’रार हो गए। थाने के पास इतनी बड़ी लू’ट हो गई लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। लू’ट से पहले एटीएम में 24 लाख रुपए लोड किए गए थे। घट’ना मशरक थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में पेट्रोल पंप के पास की है।

दिन में लोड हुए थे 24 लाख, रात को गैस कटर से काटकर लुटेरों ने निकाल लिए कैश  | 24 lakh rupees were loaded during the day, the robbers took out the

बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात मशरक बाजार स्थित एसबीआई के एटीएम मशीन को बदमाशों ने गैस कटर की मदद से का’टकर उसमें रखे रुपए लेकर फरा’र हो गए है। लोगों को घट’ना की जानकारी शनिवार की सुबह उस वक्त हुई जब एटीएम का ताला काटकर फेंका पाया। स्थानीय लोगों द्वारा घ’टना की जानकारी पुलिस को देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब एटीएम का शटर उठाकर देखा तो उसके होश उड़ गए। बदमाशों ने एटीएम को काटकर उसमें रखे रुपए लूट लिए थे।

घ’टना थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई है, जिसको लेकर लोगों में पुलिस के प्रति गहरी नाराजगी देखी जा रही है। फिलहाल पुलिस अपरा’धियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। बद’माशों ने कितने रुपयों की लू’ट की है फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है हालांकि लोगों का कहना है कि लू’ट के पहले एटीएम मशीन ने 24 लाख रुपए लोड किए गए थे। पुलिस ने बैंक के अधिकारियों को घ’टना की जानकारी दे दी है और मामले के छानबीन में जुट गई है।

 

Share This Article
More from CHHAPRAMore posts in CHHAPRA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *