Press "Enter" to skip to content

एसबीआई चकाई बैंक लू’टकांड का खुलासा, दो शा’तिर अप’राधी गिर’फ्तार, मुख्य सरगना अब भी फ’रार

जमुई: जमुई पुलिस ने चकाई स्थित स्टेट बैंक में हुई लू’टकांड मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने दो शाति’र अपरा’धियों को गिर’फ्तार किया है। हालाकि मुख्य सरगना अब भी फरार है। जिसकी गिर’फ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इन अपरा’धियों के पास से दो देसी क’ट्टा और तीन जिंदा का’रतूस सहित लू’ट के हिस्से में मिले 95 हजार 200 रूपये बरामद किया गया है।

Jamui SBI लूटकांड में दो गिरफ्तार, बोला 'कम पैसा मिलने से निराश होकर दुमका  सेंट्रल बैंक लूटने की थी योजना', two criminals arrested in jamui sbi bank  robbery

गिर’फ्तार अपरा’धियों मे देवघर नगर थाना क्षेत्र के घनघोर निवासी रंजीत दास और बांका जिला के कटौरिया निवासी रणवीर सिंह ऊर्फ पप्पू सिंह के नाम शामिल है। हालांकि इस मामले अन्य तीन अन्य अ’पराधी फरार बताये जाते हैं। पुलिस ने जिसकी पहचान नसीम खान हजारीबाग, राजेश दस गया, निरंजन दास गया के रूप में की है।जो फिलहाल पुलिस गि’रफ्त से फरार है।

बताते चले कि 18 अप्रैल को दिनदहाड़े दो बाइक पर सवार पांच अपरा’धियों ने चकाई स्थित स्टेट बैंक शाखा से हथि’यार के बल पर तीन लाख 15 हजार 520 रूपये नकद सहित 479 ग्राम सोना लूट लिया था। जमुई एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि दो बाइक पर सवार पांच अप’राधी पूरी प्लानिंग के तहत बीते मंगलवार को एसबीआई चकाई बैंक खुलते ही बैंक स्टाफ के साथ अंदर घुस गए थे और बैंक आए सारे ग्राहकों को बंदूक के नोक पर बंधक बना लिया था। अपरा’धियो के द्वारा बैंक से 50 लाख लूट’ने की प्लानिंग थी पर ऐसा हो न सका क्योंकि बैंक में पैसे नही थे।

जमुई एसपी ने बताया कि यह गैंग 2016 से सक्रिय है। जो कई बार जेल भी गया है। एसपी ने बताया कि पुलिस ने दो अप’राधी को गिर’फ्तार कर लिया है जल्द ही अन्य को गिर’फ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस तकनीकी सेल के सहारे झारखंड के गिरिडीह, देवघर, चतरा, पलामू,  हजारीबाग तथा बिहार के गया जिले मे लगातार छापेमारी की है। इसी दौरान  चन्द्रमण्डी थाना इलाके के विशनपुर गावं के पास से रंजीत दास और रणवीर सिंह को गिर’फ्तार किया गया। दोनों अप’राधी अन्य बद’माशों के संपर्क मे थे और बैंक कि रेकी मे लगे थे। दोनो अपराधी को हिस्से का 60-60 हजार मिला था। एसपी ने बताया की लुटे गए पैसे से हथियार खरीदने कि योजना बना रहे थे उसके उपरांत दुमका स्थित सेंटर बैंक को लू’टने कि तैयारी मे जुटे थे।

वही जमुई एसपी ने बताया कि इस गिरोह का मास्टरमाइंड नसीम खान और राजेश दास है। राजेश दास साल 2020 से गया सेंट्रल जेल में सजा काट रहा था। जो 24 फरवरी की देर रात गया शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल से शौचालय जाने का बहाना बनाकर देर रात फरार हो गया है। राजेश दास पर  बैंक लू’ट और डकै’ती का कई मामले दर्ज है। जमुई एसपी ने बताया कि अन्य सभी फरार अपरा’धी को पुलिस गिर’फ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने दावा किया कि मुख्य सरगना जल्द ही सलाखों के पीछे होगा।

Share This Article
More from JAMUIMore posts in JAMUI »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *