Press "Enter" to skip to content

रेलवे ट्रैक पर न’शे में सो रहा था युवक, ड्राइवर देखकर घबराया और फिर…

सुपौल: बिहार के सुपौल में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां गुरुवार को रेलवे ट्रैक पर न’शे में एक आदमी सो रहा था. इस दौरान ट्रेन ड्राइवर को आपातकालीन ब्रेक लगानी पड़ी. जिससे एक न’शे में धुत एक व्यक्ति की जान बाल-बाल बच सकी.

रेलवे ट्रैक पर नशे में सो रहा था युवक, ड्राइवर देखकर घबराया और फिर...

सुपौल में एक रेलवे ट्रैक पर सो रहे न’शे में धुत एक व्यक्ति की जान बाल-बाल बच गई. इस मामले को लेकर अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन ड्राइवर ने आपातकालीन ब्रेक लगा दिए, जिससे व्यक्ति की जा’न बच गई. यह घट’ना सुपौल-फारबिसगंज रेल खंड पर आरएसएम स्कूल के पास रेलवे क्रॉसिंग की है. स्थानीय लोगों ने पटरी के बीच में न’शे की हालत में सो रहे एक व्यक्ति को देखा. एक पैसेंजर ट्रेन को आता देख लोगों ने उसे वहां से हटाने की कोशिश की।  तभी कुछ लोग ट्रेन की तरफ दौड़े और ड्राइवर को ट्रेन रुकने का इशारा किया. ड्राइवर को लगा कि कुछ गड़बड़ है, इसलिए उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया।

न’शे में धुत व्यक्ति को हटाया गया और फिर ट्रेन अपने गंतव्य की ओर चल पड़ी. हालांकि, इमरजेंसी ब्रेक के इस्तेमाल से किसी भी यात्री को चोट नहीं आई. हालांकि इस दौरान कुछ देर रेल यातायात पर असर पड़ा. इस घट’ना के बाद इलाके के लोगों में चर्चा है. वहीं, युवक को भी रेलवे ट्रैक से हटा दिया और उसे उसके घर भेज दिया है. बता दें कि भारतीय रेलवे हमेशा ही लोगों को रेलवे ट्रैक के पास में सतर्क रहने की सलाह देता है. कई लोगों को लापरवाही की वजह से अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *