पटना: बिहार सरकार ने अपने पैसे से कोरोना टीका की 25 हजार डोज की खरीदारी कर ली है। शुक्रवार को दवा कंपनियों की ओर से इसे बिहार सरकार को उपलब्ध करा दिया गया। आज-कल में इसे जिलों को भेज दिया जाएगा। सोमवार से राज्य के सभी जिला अस्पतालों में कोरोना टीकाकरण का कार्य सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा।
बीते सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोरोना टीकाकरण की समीक्षा की थी। सीएम ने कहा था कि केंद्र सरकार द्वारा कोरोना का टीका उपलब्ध नहीं करायी जा रही है। इसको ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार अपनी तरफ से कोरोना का टीका खरीदकर लोगों का टीकाकरण जारी रखेगी। मुख्यमंत्री के आदेश पर ही स्वास्थ्य विभाग ने 25 हजार डोज के खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। इसी के क्रम में शुक्रवार को कोरोना का 25 हजार डोज उपलब्ध हो गया।
स्वास्थ्य सचिव सह राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना की डोज उपलब्ध होने के बाद मांग के अनुसार जिलों को उसे उपलब्ध कराया जाएगा। जिन जिलों से टीका की अधिक मांग है, वहां अधिक उपलब्ध कराए जाएंगे।
गर्दनीबाग अस्पताल में आज से लगेगी वैक्सीन
पटना में वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत 12 से 14 आयु वर्ग के किशोरों के लिए वैक्सीन उपलब्ध हो गई है। शनिवार से गर्दानीबाग हॉस्पिटल में वैक्सीन दी जाएगी। 18 साल से अधिक आयु वर्ग के युवक या लोग भी कोवीशिल्ड वैक्सीन ले सकते हैं।
कोरोना के 91 मरीज मिले
बिहार में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। शुक्रवार को राज्य में कोरोना के 91 मरीज सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 316 हो गई। एक दिन पहले गुरुवार को मात्र 61 मरीज ही सामने आए थे। इस तरह छह दिन पहले की तुलना में राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर तीन गुनी हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कुल मरीजों में आधे से अधिक केवल पटना से हैं। पटना से कोरोना के 51 मामले सामने आए हैं। कोरोना के कुल सक्रिय मरीज 316 में से आठ मरीज अस्पताल में हैं। बाकी मरीज होम आइसोलेशन में अपना उपचार करा रहे हैं। सबसे अधिक सक्रिय मरीज पटना में 177 हो गए हैं।
पटना में जनवरी के बाद मिले 50 से ज्यादा संक्रमित
पटना में कोरोना का संक्रमण बढ़ने लगा है। इस साल पहली बार शुक्रवार को 57 कोरोना संक्रमित मिले। इसमें 48 पटना के रहने वाले हैं। सिविल सर्जन कार्यालय से जारी रिपोर्ट के अनुसार, कुल 50 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें से पटना के रहने वाले 41 मरीज हैं।
Be First to Comment