पटना: बिहार के पटना में बेऊर मोड़ पर उस समय बवाल के साथ आ’गजनी और सड़क जाम हो गया जब एक ट्रक ने रोड पार करती युवती को कुच’ल दिया और उसकी मौके पर ही मौ’त हो गई. युवती की मौ’त के बाद बेऊर जेल मोड़ के पास जमकर हंगा’मा हुआ. लोगों पुलिस के देर से आने पर और आक्रोशित हो गए. एनएच 30 पर आ’गजनी कर घंटो जाम किया और मुआवजे की मांग की. साथ ही ये लोग बेऊर मोड़ गोलंबर की मांग भी कर रहे थे.
मृ’तका की पहचान बेऊर गांव निवासी मुन्ना राय की बेटी प्रीति उर्फ मंगली के रूप में हुई है. घ’टना की जानकारी के बाद बेऊर पुलिस मौके पर पहुंच लोगों को समझाने में जुट गई, लेकिन लोग समझने को तैयार नहीं थे और पुलिस किसी तरह से जाम से छुटकारा पाना चाह रही थी. बताया जाता है कि पटना के बेऊर मोड़ पर स्कूल के लिए निकली प्रीति को ट्रक ने कु’चल दिया और ट्रक लेकर चालक फरार हो गया. घटना की जानकारी के बाद स्थानीय लोग पहुंचे और आगजनी कर मोड़ के पास NH-30 को जाम कर दिया. लगभग 2 घंटे तक बेउर थाना की पुलिस लोगों को समझाते रहे लेकिन लोग समझने को तैयार नहीं थे, 2 घंटे के बाद पुलिस के आश्वासन पर लोगों ने रोड जाम हटाया।
वहीं, लोगों की मांग है कि बेऊर मोड़ पर एक गोलंबर बनाया जाए ताकि इस तरह की दुर्घट’ना ना हो, पहले भी यहां पर इस तरह की दुर्घ’टनाएं हो चुकी है जिसकी वजह से लोग और आक्रोशित थे. उधर मामला शांत होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया और रोड जाम भी खुल गया. वहीं बेऊर थाना के एसआई ने बताया कि मौके पर आगजनी और जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया गया है, मुआवजा देने का भी आश्वासन दिया गया है.
Be First to Comment