हाजीपुर: लालगंज थाना क्षेत्र के पंचदमिया में भीम आर्मी के जिला संरक्षक एवं रालोजपा दलित सेना के राष्ट्रीय सचिव राकेश पासवान की ह’त्या कर दी गई। उनकी ह’त्या के बाद से ही क्षेत्र में तनाव है। वहीं, राकेश पासवान की श’व यात्रा के दौरान समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया।
दलित नेता राकेश पासवान की श’व यात्रा के दौरान समर्थकों ने लालगंज बाजार में तो’ड़फोड़ की। लालगंज के तीनपुलवा चौक पर दुकान में तो’ड़फोड़ और जमकर उत्पा’त करते हुए आक्रोशित लोग गांधी चौक की तरफ बढ़ गए। आक्रो’शितों ने हाथ में भीम आर्मी का झंडा थाम रखा है। श’व यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हैं। समर्थकों ने लालगंज थाना में घुसने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस ने दर्जनों राउंड हवाई फा’यरिंग की। आक्रोशित लोगों ने तीनपुलवा के निकट एक गुमटी को भी आग के हवाले कर दिया।
वहीं, नगर परिषद के कार्यालय में तोड़फोड़ की। लालगंज में पूरा माहौल तनावपूर्ण है। लोग अपने-अपने घरों में बंद है। आक्रोशित लोग जमकर तो’ड़फोड़ और उत्पात मचा रहे हैं। बता दें कि गुरुवार को दलित नेता राकेश पासवान की बद’माशों ने गो’लियों से छल’नी कर दिया था। घायल अवस्था में परिजन राकेश पासवान को हाजीपुर सदर अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृ’त घोषित कर दिया।
भीम आर्मी नेता की ह’त्या की खबर जैसे ही समर्थकों को लगी, उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की। सूचना पर मुख्यालय डीएसपी देवेन्द्र प्रसाद और कई थानों की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और लोगों को शांत कराया गया। इसके बाद, समर्थक शव को बिना पोस्टमार्टम कराए घर लेकर चले गए थे।
Be First to Comment