पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी एकजुटता के प्रयास के तहत बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। माना जा रहा है कि खड़गे के आवास पर हुई इस बैठक में देश के मौजूदा राजनीतिक हालात और अगले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी दलों को एकजुट करने के संदर्भ में चर्चा की गई। बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह भी इस बैठक में मौजूद रहे।
गौरतलब है कि विधानमंडल सत्र के दौरान ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर कहा था कि हम कांग्रेस की पहल का इंतजार कर रहे हैं। इसके दो-तीन दिनों के बाद ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने फोनकर तीन शीर्ष विपक्षी नेताओं-नीतीश कुमार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से विपक्षी एकता पर बात की थी।
नीतीश कुमार ने यह भी साफ किया है कि कांग्रेस के बगैर विपक्षी एकता असरदार नहीं होगा। इसी साल फरवरी में नीतीश कुमार ने इस बात पर जोर दिया था कि यदि कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल 2024 का लोकसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ते हैं, तो भाजपा 100 सीट से कम सीट पर सिमट जाएगी।
बता दें कि मंगलवार की शाम दिल्ली पहुंचने पर एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीधे आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मिलने सांसद मीसा भारती के आवास पर पहुंचे। नई दिल्ली में विपक्षी एकता से संबंधित पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिर्फ इतना कहा कि इस संबंध में आपलोग से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि लालू जी से फोन पर बात होती रहती है, आज दिल्ली आकर उनसे मिले हैं।
Be First to Comment