Press "Enter" to skip to content

सीएम नीतीश का दिल्ली दौरा: राहुल गांधी से आज मुलाकात संभव, 2024 से पहले विपक्ष के चेहरे पर होगी चर्चा

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को दिल्ली पहुंचे। उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। इस बीच चर्चा है कि 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकजुटता के प्रयास को लेकर मुख्यमंत्री बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात कर सकते हैं।

CM नीतीश का दिल्ली दौरा: राहुल गांधी से आज मुलाकात संभव, 2024 से पहले  विपक्ष के चेहरे पर होगी चर्चा - CM Nitish Kumar may meeting Congree Leader  Rahul Gandhi in Delhi

हालांकि, अभी इस प्रस्तावित मुलाकात की पुष्टि नहीं की गई है। अटकलें इसलिए भी लगाई जा रही है क्योंकि हाल ही में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बात की थी। कांग्रेस की तरफ से विपक्षी एकता की पहल की गई थी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब इस बारे में पूछा गया था, तब उन्होंने कहा था कि बातें होती रहती हैं। उन्होंने इस पर कुछ विशेष कहने से परहेज किया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व में यह कहा था कि विधानसभा के बजट सत्र के समाप्त होने के बाद वह विपक्षी एकता की मुहिम पर निकलेंगे। इसके पूर्व वह एक बार दिल्ली में विपक्ष की एकता पर राजनीतिक दिग्गजों से मिल चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को दिल्ली में देर शाम राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात कर उनकी सेहत का हाल जाना। सिंगापुर से किडनी प्रत्यारोपण के बाद लालू प्रसाद के भारत लौटने के बाद लालू प्रसाद से मुख्यमंत्री की यह पहली मुलाकात थी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लालू प्रसाद से उनके स्वास्थ्य के बारे में जाना। राजनीतिक घटनाक्रम पर भी बातें हुईं।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *