पटना: बिहार के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ जेडीयू नेताओं ने एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। सम्राट चौधरी पर आरोप है कि उन्होंने बीजेपी के स्थापना दिवस पर पटना के किदवई नगर स्थित एक्सिस बैंक की दीवार पर कमल का फूल बनाया। जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार समेत अन्य नेताओं ने शुक्रवार को पटना के डीएम चंद्रशेखर से मिलकर सम्राट चौधरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं, इस मुद्दे पर राजनीति भी शुरू हो गई है। बीजेपी ने जेडीयू पर हिटलरशाही का आ’रोप लगाया है।
नीरज कुमार के नेतृत्व में जेडीयू का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को पटना डीएम चंद्रशेखर से मिला। उन्होंने डीएम से लिखित शिकायत देकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार का कहना है कि बिहार नगर पालिका अधिनियम के तहत किसी भी सरकारी या गैर सरकारी इमारत पर बिना अनुमति के लिखना और होर्डिंग, बैनर लगाना कानूनन अपराध है।
उन्होंने कहा कि एक तरफ बीजेपी स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देने की बात कर रही है। दूसरी तरफ, वह कानून तोड़कर जगह-जगह दीवारें गंदी कर रही है। बीजेपी के स्थापना दिवस पर किदवईपुरी के एक्सिस बैंक की दीवार पर कमल का फूल बनाया गया। पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को उनके प्रदेश अध्यक्ष ही पलीता लगा रहे हैं।
वहीं, जेडीयू की शिकायत पर बीजेपी भड़क गई है। प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता मनोज शर्मा ने कहा है कि लोकतंत्र में सियासी दलों को प्रचार करने की स्वतंत्रता होती है। लेकिन बिहार का सत्ताधारी दल जेडीयू इस पर भी अपनी हिटलरशाही चलाना चाहता है। उन्होंने आरो’प लगाया कि जेडीयू के नेता लोकतंत्र की ह’त्या करने पर आतुर हो चुके हैं। दीवार की इबारत पढ़ने के बाद जेडीयू नेता बौखला गए हैं। बीजेपी ने उनका सामना सच से करा दिया है।
Be First to Comment